2026 में यूट्यूब पर Views कैसे बढ़ाए? कैसे होगी Viral विडिओ?

By Vivek Bamaniya

Updated on:

youtube par views kaise badhaye

हम में से कई लोग YouTube पर बड़े क्रीऐटर बनने की सोचते हैं और अपना यूट्यूब चैनल बना कर हम कंटेन्ट भी publish करने लगते हैं लेकीन हमारे कई वीडियोज़ जाने के बाद हमें कई बार एक समस्या का सामना करना पड़ता हैं यूट्यूब पर views ना आने का। इसलिए हम सोच में पड़ जाते हैं के इतने विडिओ डालने के बाद भी YouTube पर views नहीं आए तो आखिर YouTube Par Views Kaise Badhaye? तो आप भी इस समस्या का समाधान चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढे।

YouTube पर Views बढ़ाने के लिए आपको यूट्यूब के ऐल्गरिदम को समझना पड़ेगा और वह ट्रिक उपयोग में लेनी होगी जो बड़े बड़े यूट्यूब क्रीऐटर भी इस्तेमाल करते हैं। यहाँ पर वही तरीके आपको मिलेंगे जो प्रूवन हैं और इसको अप्लाइ करके 100 प्रतिशत views बढ़ने लगेंगे। हाँ ध्यान रहे यह तरीके आपको ईमानदारी से इस्तेमाल में लेने हैं ताकि आप views बढ़ा पाए ऐसा नहीं के आज आपने अच्छे से विडिओ पब्लिश की दूसरे दिन फिर आप अपने हिसाब से लग गए। तो आइए क्या हैं वह रामबाण तरीके जिससे यूट्यूब पर views की भरमार होगी।

YouTube Par Views Kaise Badhaye? 7 तरीके

यूट्यूब पर views बढ़ाने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. High Quality Content बनाए
  2. यूट्यूब विडिओ के लिए सही से SEO करे
  3. सही टाइम पर विडिओ डाले
  4. YT Studio को analyse करे
  5. Consistency के साथ काम करे
  6. Keyword Research करे
  7. दूसरे youtuber से कोलाब करे

1. High Qulaity Content बनाए

जब तक आपके कंटेन्ट में वैल्यू नहीं होती हैं यूट्यूब आपके कंटेन्ट को push नहीं करता। कुछ लोग YouTube पर क्वालिटी से ज्यादा क्वानटिटी पर फोकस करते हैं जो की बिलकुल सही नहीं हैं। अगर आप अपने चैनल पर अच्छे views पाना चाहते हैं तो जरूरी हैं के आप हमेशा high quality कंटेन्ट पब्लिश करे जो user को कुछ वैल्यू दे।

या कुछ ऐसे कंटेन्ट डाले जो ईमोशन को ट्रिगर करने वाले हो क्योंकि जब कोई कंटेन्ट user के दिल को छु जाता हैं तो वह दूसरे से शेयर भी करता हैं और आपके यूट्यूब पर उसका view duration अच्छा होता हैं तो ये और भी लोगों तक यूट्यूब पहुचाने का काम करता हैं। तो हमेशा हाई क्वालिटी वीडियोज़ डाले।

2. यूट्यूब विडिओ के लिए सही से SEO करे

कुछ लोग कंटेन्ट तो अच्छा बना लेते हैं अच्छी क्वालिटी वाली विडिओ तो बना लेते हैं लेकिन कुछ लोगों को SEO का ज़ीरो knowledge होता हैं जिसकी वजह से उनके विडिओ पर views नहीं आते हैं। अगर आप भी चाहते हैं आपकी विडिओ पर भर-भर के views मिले तो जरूरी हैं के आप SEO पर भी ध्यान दे।

SEO से हमारा सीधा मतलब हैं के आपको यूट्यूब विडिओ का टाइटल अच्छे से बनाना हैं और आपको इसके साथ सही ढंग से tags, hastags और डिस्क्रिप्शन पर भी फोकस करना हैं। इसके अलावा आपको अच्छे से अपने विडिओ से जुड़े कीवर्डस का इस्तेमाल भी करना हैं। यह आपको विडिओ पर तेजी से views लाने में मदद करेगा।

3.सही टाइम पर विडिओ डाले

सब कुछ सही होने के बावजूद भी एक ऐसी चीज हैं जो विडिओ पर views बढ़ाने में मदद करती हैं वो हैं सही timiing अगर आप irregular कभी भी विडिओ डाल रहे हैं तो ये कभी भी फायदेमंद नहीं हो सकता हैं। इसलिए time पर ध्यान देना जरूरी हैं। आपको अपने yt studio में चेक करना हैं के आपके नीचे वाली ऑडियंस कब active रहेती हैं।

इसके बाद आपको किसी फिक्स time पर अपनी विडिओ डालनी हैं फिर चाहे आप रोज एक विडिओ डाल रहे हैं या week में एक बार डाल रहे हैं। आपको सही टाइम पर विडिओ अपलोड करते रहना हैं। आप सुबह के 9-10 बजे या फिर शाम के 7-8 बजे की टाइमिंग को भी choose करते हैं। इंडियन ऑडियंस इस टाइम पर ज्यादा active देखने को मिलती हैं।

4.YT Studio को analyse करे

YT Studio पर हमे ध्यान देना जरूरी हैं अगर हमारी गलतियों को हम पकड़ना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि YT Studio में हमें सब पता चलता हैं के हम क्या गलती कर रहे हैं। वो कैसे? तो आइए जानते हैं।

दोस्तों YT Studio में हमें कुछ इम्पॉर्टन्ट चीज होती हैं जिसपे ध्यान देना होता हैं जैसे के CTR (Click Throgh Rate) , Avarage View Duration Time और Reach वाले सेक्शन में भी ध्यान देना होता हैं। चाहे हम शॉर्ट्स पर काम करे या लॉंग पर YT Studio हमारे लिए बहूत महत्व रखता हैं। CTR से हमें हमारे thumbnail का performence पता चलता हैं अगर आपक CTR 5% से भी कम हैं तो आपको थम्नैल में improve करने की जरूरत हैं।

इसके सिवा अगर आपके ऑडियंस व्यू डुरैशन की टाइम कम हैं तो आपको विडिओ के intro या हुक में सुधार की जरूरत हैं। बाकी रीच से हमें पता चलता हैं के हमारी video पर impresssion कितने हैं। अगर इम्प्रेशन ही नहीं होंगे तो मतलब के यूट्यूब आपके विडिओ को लोगों तक पहुचा ही नहीं रहा ऐसा हमारे कुछ गलतियों की वजह से होता हैं।

5.Consistency के साथ काम करे

अब बात आती हैं कन्सिस्टन्सी की जो बहूत लोगों की दिक्कत हैं। अगर आप कन्सिस्टन्सी नहीं रखते तो आप highest views अचिव नहीं कर पाते हैं। सौरव जोशी भी आज इसलिए सफल हैं क्योंकि उन्होंने अपने vlogs में कन्सिस्टन्सी बनाए राखी। उनका कहेना हाँ के मैंने 365 में 365 विडिओ डाली हैं यानि पूरे साल में एक दिन भी मिस नहीं किया तभी आज उनके इतने वीवर्स हैं।

तो आप भी अगर views बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हर रोज या अपने कंटेन्ट के हिसाब से कन्सिस्टन्सी बनाए रखनी होगी। जब आप कन्सिस्टन्सी के साथ विडिओ अपलोड करते हैं तो यूट्यूब को हिंट मिलता हैं के ये व्यक्ति अपने काम को महत्व देता हैं और यूट्यूब हर रोज आपको इम्प्रेशन देता रहता हाँ जिसकी वजह से व्यू भी बढ़ते रहते हैं।

6. Keyword Research करे

अब बात आती हैं सही तरह से keyword research करने की कुछ लोगों को तो यही पता नहीं के आखिर keyword research कैसे किया जाता हैं। तो आप Vidiq, tubeddy और अन्य कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करके अच्छे अच्छे कीवर्डस जो आपके niche से जुड़े हो निकाल सकते हैं।

इसके सिवा आप यूट्यूब सर्च में अपना seed कीवर्ड डाल कर बहूत सारे कीवर्डस निकाल कर फिर उसपे विडिओ publish कर सकते हैं। सही कीवर्ड आपको तेजी से व्यू दिलाता हैं।

7.thumbnail को आकर्षक बनाए

thumbnail हमारी विडिओ का सबसे जरूरी part होता है क्योंकि इसिको देख कर user हमारे विडिओ पर आता हैं। इसलिए अगर हमारे thumbnail में ही जान नहीं होगी तो हम अपने विडिओ में views कभी नहीं ला पाएंगे। इसलिए एक आकर्षक thumbnail जरूरी हैं।

आप अच्छा thumbnail बनाने के लिए canva या pixalab जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और नॉर्मल ग्राफिक डिजाइन के rule भी समझ सकते हैं। ध्यान रहे आपके थम्नैल की साइज़ हमेशा 1200- width 720 – Height ही रहना हैं।

थंबनेल बनाते समय ये चीजें जरूरी ध्यान रखे

  • 1200 विड्थ और 720 हाइट रखें कैनवास की साइज में
  • Text में चमकदार कलर का उपयोग करे
  • 2-3 से ज्यादा कलर उपयोग करने से बचे
  • Thumbnail को इमेज को up scale करे ताकि क्वालिटी अच्छी आए.
  • Background में ग्रेडिएंट का इस्तेमाल करे।

ये भी पढे:

यूट्यूब पर views ना आने के कारण क्या हो सकते हैं?

यूट्यूब पर views ना आने के कई कारण होते है जिसको ध्यान में रख कर आपको उसका सोल्यूशन करना चाहिए।

  1. Incorrect Target Audience (गलत Audience को Target करना)

    अगर आपका कंटेंट सही audience तक नहीं पहुँच रहा है तो views कम आते हैं।

  2. Weak Title & Thumbnail (कमज़ोर शीर्षक और थंबनेल)

    अगर title और thumbnail attractive नहीं है तो लोग वीडियो पर क्लिक नहीं करते।

  3. Lack of SEO (SEO की कमी)

    SEO सही नहीं होगा तो वीडियो search में rank नहीं करेगा।

  4. Low Quality Content (कम गुणवत्ता वाला कंटेंट)

    Low-quality या boring content पर viewers टिकते नहीं हैं।

  5. Lack of Consistency (नियमितता की कमी)

    Regular upload ना करने पर audience interest खो देती है।

  6. No Video Promotion (वीडियो प्रमोशन की कमी)

    Social media पर promotion ना करने से reach बहुत कम हो जाती है।

  7. Too Much Competition (बहुत ज्यादा प्रतियोगिता)

    Competitive niche में unique content बनाना जरूरी है।

  8. Lack of Engagement (कम Engagement)

    Comments का reply ना देने पर audience जुड़ती नहीं है।

  9. Not Understanding Algorithm (Algorithm को न समझना)

    Algorithm समझे बिना videos को push नहीं मिलता।

  10. Saturated Content (ज़्यादा भरा हुआ कंटेंट)

    जिस topic पर पहले से बहुत content हो, वहाँ unique videos की जरूरत होती है।

यूट्यूब पर Views ना आने पर SEO का रोल समझे

YouTube पर SEO का रोल बहुत महत्व रखता हैं हालांकि कुछ लोग कहते है के SEO से ज्यादा कॉन्टेंट महत्व रखता हैं। पर ऐसा नहीं हैं SEO में बहूत सारी चीजें है जो महत्व रखती हैं जो आपके video में views लाने में हेल्प करती हैं।

सही tags और hashtags की रिसर्च , सही टाइटल और डिस्क्रिप्शन और भी बहुत सारी आपके वीडियो को यूट्यूब एल्गोरिथम के लिए तैयार करते हैं। इसलिए SEO आपके यूट्यूब चैनल ग्रोथ का मुख्य पार्ट हैं।

अंतिम शब्द

तो हमें उम्मीद हैं दोस्तों हमारे इस आर्टिकल की मदद से आपको Youtube Par Views Kaise Badhaye इसके बारे में हेल्पफ़ुल जानकारी मिली होगी। अगर यहां पर दी गई टिप्स को आप अपने वीडियो में apply करते हैं तो आपके वीडियो पर तेजी से views आने की संभावना बढ़ जाती हैं। यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे comment ke माध्यम से बताए। धन्यवाद

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q-1. YouTube पर views कैसे बढ़ाएँ?

आपके वीडियो को ज्यादा लोग तभी देखेंगे जब वह interesting और engaging हो। अच्छा title, attractive thumbnail और सही description डालें। Regular upload करें और अपने audience के साथ engage करें।

Q-2. क्या SEO से views बढ़ते हैं?

हाँ! YouTube SEO सही करने से आपका वीडियो search results और suggestions में ऊपर आता है। Title, description, tags और hashtags सही डालें।

Q-3. क्या Social Media promotion जरूरी है?

बिल्कुल! अपने वीडियो को Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter जैसे platform पर share करने से reach बढ़ती है और views जल्दी आते हैं।

Leave a Comment