YouTube पर Channel कैसे Banaye सही तरीका

By Vivek Bamaniya

Published on:

youtube par channel kaise banaye

नमस्कार साथियों! आज के इस लेख में हम सीखने वाले हैं के YouTube Par Channel Kaise Banaye जिसके बाद हम ग्रोव करके उसपर कमाई भी कर सके। आप में से लगभग जो भी ये लेख पढ़ने आए हैं वे जरूर चाहते होंगे यूट्यूब पर खुद का एक चैनल बनाना और अपने सपनों को पूरा करना। लेकीन चैनल बनाने की प्रोसेस किसी को सरल लगती हैं तो किसीको कठिन लेकीन कोई बात नहीं दोस्तों इस लेख में आपको इमेज के साथ प्रोसेस बताई जाएगी जो आपको एक नया चैनल क्रीऐट करने में हेल्प करेगी।

YouTube Par Channel Kaise Banaye?

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपके मन में ये सवाल जरूर होगा के आखिर इसमे आवश्यकता क्या होगी और इसके अलावा इस चैनल बनाने के लिए क्या मोबाईल डिवाइस चलेगा या कंप्युटर की जरूरत भी पड़ेगी। तो दोस्तों आप मोबाईल डिवाइस से ही चैनल बना सकते हैं और विडिओ भी अपलोड कर सकते हैं। इसके सिवा आवश्यकता की बात करे तो आपके पास अपना एक मोबाईल नंबर होना चाहिए जो इस प्रक्रिया में आपके काम आएगा और एक फ्रेश या पुराना जीमेल आईडी होना चाहिए।

तो अभी तक आपने जीमेल अकाउंट नहीं बनाया हैं तो प्लीज सबसे पहेले एक जीमेल आईडी बना ले ताकि आपके लिए प्रोसेस आसान हो जाए। आमतौर पर जो भी एंड्रॉयड use करते हैं उनका जीमेल आईडी बना हुआ होता हैं। तो आप में से लगभग लोगों के पास पहेले से ही एक Gmail आईडी हो सकता हैं। जब आपका जीमेल तैयार हो तो आपको नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करना हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाता हैं प्रक्रिया क्या हैं?

अब हम चैनल बनाने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे। अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए इस प्रक्रिया को सही से पूर्ण करे:-

स्टेप 1:- सबसे पहेले YouTube App को ओपन करले। अब यहाँ पर आपको क्रीऐट चैनल का एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।

स्टेप 2:- अब यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जो इस प्रकार है:- 1. Profile Photo (Logo) 2.दूसरे नंबर पर नाम यानि आपके चैनल का नाम जो भी आप रखना चाहते हैं। 3. तीसरे नंबर पर आपको चैनल का हैन्डल या यूसर्नेम रखना हैं।

स्टेप 3:- अब नीचे राइट कॉर्नर पर क्लिक करे और उसके बाद आपको view channel पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 4:- अब आपको लोगों लगाना हैं जिसके लिए आपको एक पेंसिल का आइकान दिखेगा उसपे क्लिक करना हैं। लोगों आप canva से फ्री में अच्छा बना सकते हैं या आप अपने एक यूनीक फोटो बना कर उसे यहाँ पर लगा सकते हैं। जब लोगों तैयार हो जाए तो आपको यहीं पर सर्कल में एक कैमरा दिखेगा उसपे क्लिक करना हैं और उसके पीछे आपको कवर फोटो या बैनर साइज़ का बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको अपना YouTube Banner अपलोड करना हैं।

Note: यूट्यूब बैनर भी आप canva से फ्री में डिजाइन कर सकते हैं और आसानी से कर सकते हैं।

स्टेप 5:- जब आओ यूट्यूब प्रोफाइल या लोगों और बैनर अपलोड कर दे तो आपको अब यहाँ पर नाम या हंडेल चेंज करने का ऑप्शन भी मिलेगा और इसके जस्ट नीचे आपको डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन दिखेगा जिसमे डिस्क्रिप्शन लिख लेना हैं। आप दूसरे चैनल ने कैसे डिस्क्रिप्शन लिखा हैं यह देख कर खुद का भी लिख सकते हैं। या आप gemini ai से अपना यूट्यूब डिस्क्रिप्शन लिखवा सकते हैं।

Step 6:- अब आपको यूट्यूब के लिए कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी हैं जिसके लिए आपको क्या करना हैं studio.youtube.com इस url को क्रोम ब्राउजर में ओपन कर लेना हैं। अब आपको continue to studio पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 7:- जब आप yt studio खोल ले तो आपको चेक कर लेना हैं के ये आपका वहीं चैनल हैं जो अभी आपने सेटअप किया हैं तो चेक करने के लिए ऊपर आपको राइट कॉर्नर में फोटो दिख जाएगी। जब कन्फर्म हो जाए तो आगे सेटिंग आपको जारी रखनी हैं।

स्टेप 8:- अब आपको सबसे नीचे लेफ्ट साइड कॉर्नर में एक सेटिंग का लोगों दिखेगा जिसपे क्लिक करना हैं।

स्टेप 9:- अब आपको चैनल की सेटिंग के काफी सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जिन पर आप इस प्रकार सेटिंग कर सकते हैं।

सबसे पहेले चैनल आपको जनरल में us डॉलर ही रखना हैं अगर आप अपनी होने वाली कमाई को डॉलर में देखना चाहते हैं।

स्टेप 10:- अब आपको Channel वाली सेटिंग पर क्लिक करना हैं। जिसमे आपको बहूत सारी इम्पॉर्टन्ट सेटिंग देखने को मिलेगी। जैसे की

Basic info: इसमे आपको अपना country यानि आप कॉन्से देश में रहते हैं ये चुन लेना हैं और Keywords में आपको अपने niche से संबंधित या चैनल से संबंधित keywords दाखिल करने हैं। जैसे टेक्नॉलजी में काम करते हैं तो आपको इस तरह के कीवर्ड दाखिल करने चाहिए Tech, Technology, Mobile, Computer, Tips and tricks, youtube, instagram, social media आदि।

स्टेप 11:- अब जस्ट बगल में आपको advance setting में कुछ advance सेटिंग कम्प्लीट कर लेनी हैं। जैसे की

इसपे आपके विडिओ 14 साल के नीचे की उम्र वाले बच्चों के लिए हैं या नहीं इसपे क्लिक करना हैं। अगर हाँ तो आपको made for kids करना हैं लेकीन आप बड़ों के लिए बना रहे हैं तो आपको इसमे not made for kids रखना हैं। आप चाहे तो हर बार विडिओ अपलोड करते टाइम भी इसे चुन सकते हैं।

स्टेप 12:- अब आपको लैस वाले ऑप्शन में feature eligibility में आपको अपना फोन नंबर वेरफाइ कर लेना हैं और साथ ही कुछ फीचर सक्रिय करने के लिए आपको वहाँ पर एक face verification प्रोसेस भी मिलेगा जिसे पूर्ण कर लेना हैं।

स्टेप 13:- अब आपको अपलोड डिफ़ॉल्ट वाली सेटिंग में basic info में आप डिस्क्रिप्शन में बी डिफ़ॉल्ट विडिओ की डिस्क्रिप्शन रख सकते हैं यहाँ पर आप disclaimer भी लगा सकते हैं copyright वाला।

स्टेप 14:- इसके बाद आपको अड्वान्स सेटिंग में केटेगरी चुन लेनी हैं जिस विषय पर भी आप विडिओ बनाते हैं अगर एनर्टैन्मन्ट में बना रहे हैं तो वह चुन लेना हैं और लाइसेन्स में Youtube standard license चुन लेना हैं। इसके साथ साथ आपको लैंग्वेज में अपनी भाषा लगा देनी हैं।

तो बस यह सेटिंग्स complete होने के बाद आपको सारा सेटिंग सेव कर लेना हैं और पब्लिश बटन मिलेगा उसपे क्लिक करना हैं। तो बस इस तरह आपका चैनल एक सही तरीके से बन जाएगा।

यूट्यूब चैनल में क्या Number Verification जरूरी हैं?

हाँ अगर आपको यूट्यूब पर लाइव आने का, कस्टम थम्नैल का और इसके अलावा कुछ जरूरी फीचर्स चाहिए तो आपको यूट्यूब चैनल में अपना फोन नंबर वेरफाइड करना ही पड़ेगा। इसके सिवा आपका चैनल अगर हैक होने से आप बचाना चाहते हैं तो भी नंबर verification प्रोसेस का पूर्ण होना जरि हैं अन्यथा आप अपने चैनल की एक्सेस खो सकते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?

यूट्यूब चैनल बनाने में बिल्कुल भी कोई खर्च नहीं लगता कुछ लोग बोल रहे हैं 200 से 500 डॉलर जो की एक झूठ हैं क्योंकि दोस्तों यूट्यूब आपको बिना खर्च या बिना कोई इनवेस्टमेंट चैनल बनाने की सुविधा देता हैं। रही बात चैनल का लोगों या बैनर बनाने की तो वो भी आपको फ्री में canva से बनाने का मौका मिलता हैं।

अंतिम शब्द

तो हमें पूरी उम्मीद हैं दोस्तों हमारे लेख की मदद से आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाए या Apna YouTube Channel Kaise Banate Hain इसके बारे में पूर्ण जानकारी मिली होगी। अगर अब भी आपको यूट्यूब चैनल की कोई सेटिंग करने में समस्या का सामना करना पड रहा हैं तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं और यूट्यूब से संबंधित नीचे दिए गए प्रश्नों-उत्तर भी पढ़ सकते हैं।

FAQs- यूट्यूब से संबंधित प्रश्नों-उत्तर

Q-1. YouTube Channel बनाने के लिए क्या जरूरी हैं?

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक नंबर का होना आवश्यक हैं और इसके सिवा आपके पास एक जीमेल आईडी भी होनी चाहिए।

Q-2. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप एक समझदार बच्चे या बुजुर्ग हैं तो यही काफी हैं इसमे उम्र की कोई requirement नहीं हैं लेकीन हाँ अगर आप adsense क्रीऐट करना चाहते हैं जो की यूट्यूब की कमाई जरिया हैं तो आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए। लेकीन आप अपने पेरेंट्स या आपसे उम्र में बड़े किसी फॅमिली मेम्बर के नाम से भी adsense अकाउंट बना सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.

Q-3. यूट्यूब पर कैसे विडिओ अपलोड करने चाहिए?

यूट्यूब पर हाई क्वालिटी विडिओ डालने चाहिए जो लोगों की लाइफ में कुछ वैल्यू add कर सके जैसे की आप tech ट्यूटोरियल या लोगों को हसाने वाले कॉमेडी विडिओ या vlog भी बना सकते हैं।

Leave a Comment