Sharechat से पैसे कैसे कमाए सही तरीके जाने

By Vivek Bamaniya

Published on:

sharechat se paise kaise kamaye

हैलो एव्रीवन अगर आप भी जानना चाहते हैं के Sharechat se paise kaise kamaye तो आप एक सही आर्टिकल में आए हैं। यहाँ पर आपको शेयर चैट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से पता चलने वाला हैं। शेयरचैट आज कल कई लोग use करते हैं स्टैटस शेयर करने के लिए लेकिन बहूत ही कम लोगों को ये पता हैं के इस एप से अर्निंग होती हैं लेकिन कोई बात नहीं आपको पता चल जाएगा के अर्निंग कैसे होती हैं।

सबसे पहेले दोस्तों अगर आपने शेयर चैट इंस्टॉल नहीं किया तो आप इंस्टॉल करले क्योंकि इसमे वाकई में अर्निंग होती हैं और जो लोग पहेले से इंस्टॉल कर चुके हैं वो भी इस लेख को अंत तक पढे और जाने कैसे अर्निंग होती हैं।

Sharechat से पैसे कैसे कमाए?

तो दोस्तों शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए भी फेस्बूक इंस्टाग्राम की तरह कई तरीके मिलते हैं। बस जरूरत हैं तो आपको उन तरीकों को दिल से ट्राइ करने की और फिर देखिए आप कैसे share chat से बहूत सारा पैसा कमा लेते हैं। तो शेयर चैट से कमाने के लिए आपपकी इन तरीकों को ध्यान से फॉलो करने हैं।

Sharchat से पैसे कमाने के तरीके:-

  1. शेयर चैट क्रीऐटर प्रोग्राम को जॉइन करके पैसे कमाए
  2. ब्रांड कॉलब्रेशन और sponser post से पैसे कमाए
  3. लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाए
  4. शेयर चैट पे अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
  5. शेयरचैट से अपने दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्राफिक ले जा कर पैसे कमाए
  6. कॉन्टेस्ट और चैलेंज से पैसे कमाए
  7. शेयरचैट की मदद से अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमाए

इन 7 तरीकों को विस्तार से समझे अगर शेयर चैट से पैसे कमाना चाहते हैं।

1. Sharechat Creator Program जॉइन करके पैसे कमाए

यह प्रोग्राम शेयर चैट उन लोगों को देता हैं जो शेयर चैट पे high quality कंटेन्ट को पुबलसिह करते हैं। उस प्रोग्राम में जुड़ कर क्रीऐटर उनके कंटेन्ट की परफॉरमेंस के अनुसार पैसे कमाते हैं। जैसे शेयर चैट पर डाली गई पोस्ट या विडिओ पर आपके व्यू लाइक बढ़ते हैं तो आपकी कमाई भी बढ़ती हैं जो इस प्रोग्राम के तहत शेयर चैट आपको पेमेंट करता हैं।

तो इस तरीके से कमाने के आपको नियमित रूप से हाई क्वालिटी कोनेन्ट पब्लिश करने की जरूरत होती हैं फिर देखिए कैसे आपके कंटेन्ट में एन्गैज्मन्ट बढ़ता हैं और आप अर्निंग करने लगते हैं।

2.ब्रांड कॉलब्रेशन और sponsor post से पैसे कमाए

आपके शेयरचैट प्रोफाइल में अगर फॉलोवर्स अच्छे हैं और आपकी प्रोफाइल पर व्यू, लाइक और engagement अच्छा हैं तो कुछ ब्रांडस आपको संपर्क करते हैं और अपनी ब्रांड की प्रमोशन आपके अकाउंट के थ्रो करवाते हैं और आपको उन्ही ब्रांड के द्वारा अच्छे पैसे भी भेजे जाते हैं जब आप उनका प्रमोशन करते हैं।

आपको ये पैसे online आपके बैंक अकाउंट में या फिर paypall अकाउंट के थ्रो मिलते हैं।

3.लाइव स्ट्रीमिंग से अर्निंग करे

शेयर चैट पर अब आपको लाइव स्ट्रीमिंग का ऑप्शन भी मिलता हैं जिसमे आपकी ऑडियंस या फॉलोवर्स आपको वर्चुअल गिफ्ट्स भेज सकते हैं और इसे आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आपका लाइव स्ट्रीम उनको एनर्टैन करता हैं या फिर उनको कुछ knowledge बढ़ाने में हेल्प करता हैं तो वे आपको वर्चुअल गिफ्ट भेजते हैं।

4.शेयर चैट पे अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

अफिलीएट मार्केटिंग जैसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर वर्क करती हैं दोस्तों वैसे ही शेयर चैट पर वर्क करती हैं। आप किसी प्रोडक्ट की अफिलीएट लिंक अपने कंटेन्ट में डाल सकते हैं और यूजर उसे खरीदे कुछ ऐसी बात कर सकते हैं फिर इस तरह आप अफिलीएट मार्केटिंग से अच्छा commission कमा सकते हैं।

ये तरीका उन लोगों को पैसे कमाने के ज्यादा फायदे देता हैं जिनकी ऑडियंस उन पर बहूत भरोषा करती हैं।

5.शेयरचैट से अपने दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्राफिक ले जा कर पैसे कमाए

अगर आप इंस्टाग्राम पर एक influencer हैं और अगर आप कोई ब्लॉग या ecommerce वेबसाईट के मालिक हैं तो आप शेयर चैट की ट्राफिक अपने पेज या अपने ब्लॉग पर ले जा सकते हैं और उन ब्लॉग या वेबसाईट या फिर अपने इंस्टाग्राम पेज से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इस मेथड का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी हैं के आप अपनी वेबसाईट या पेज का लिंक शेयर चैट में अपनी पोस्ट के माध्यम से शेयर करे।

6.Contest और challenges से पैसे कमाए

शेयर चैट पर आमतौर पर कई बार कॉन्टेस्ट और challenge चल रहे होते हैं जिसमे आप पार्टिसपैट कर सकते हैं और जीत कर अच्छा खास रिवार्ड हासिल कर सकते हैं जिसमे आप cash प्राइज़ भी जीत सकते हैं। ये कॉन्टेस्ट या challenge अगर किसी ट्रेडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाने के ऊपर होता हैं या ट्रेंड को फॉलो करने पर होता हैं।

7.शेयरचैट की मदद से अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमाए

अगर आप एक freelancer या कुछ क्रिएटिव करना जानते हैं तो आप अपनी सर्विस लोगों तक पहुचा सकते हैं और उन्हे शेयर चैट के माध्यम से आप online घर बैठे सर्विस देके पैसे कमा सकते हैं।

जैसे की:-

  • ग्राफिक डिजाइन
  • वेब डिजाइन
  • कोचिंग या ऑनलाइन टीचिंग
  • विडिओ एडिटिंग

शेयरचैट पर कितने व्यूज होने पर पैसे मिलते हैं?

शेयर चैट पर आपको 1000 या 10000 views पर पैसे मिलेंगे ऐसा नहीं हैं क्रिएटिव प्रोग्राम की मदद से आपकी earning कुछ चीजों पर निर्भर करती हैं जैसे आपके टोटल views , आपके कंटेन्ट पर एन्गैज्मन्ट, आपके कंटेन्ट की अरिजनैलिटी और आपके कंटेन्ट की niche या केटेगरी।

अंतिम शब्द

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों के इस आर्टिकल ने आपकी पूरी हेल्प की होगी ये जानने के लिए के आखिर शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए? हमने विस्तार से आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं अगर फिर भी Share Chat App Se Paise Kaise Kamaye इसके ऊपर कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं। हम ऐसे ही Online Make Money कैसे करे इसके बारे में शिखाते हैं तो इस वेबसाईट से जुड़े रहे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 Sharechat से पैसे कमाने के लिए कम से कम कितने फॉलोवर्स होने चाहिए?

शेयरचैट क्रीऐटर प्रोग्राम में अप्लाइ करने के लिए फॉलोवर्स कितने होने चाहिए इसकी डायरेक्ट कोई पुष्टि नहीं की गई हैं लेकिन अगर 5000+ फॉलोवर्स होते हैं और आपके views अच्छे होते हैं तो शेयरचैट से पैसे कमाने की संभावना बढ़ जाती हैं।

Q.2 क्या शेयर चैट पर सिर्फ विडिओ से ही पैसे मिलते हैं?

शेयर चैट पर विडिओ कंटेन्ट से ज्यादा अर्निंग होती हैं क्योंकि व्यू और ज्यादा एन्गैज्मन्ट विडिओ से ही आते हैं पर शेयरचैट पर आपकी कमाई टेक्स्ट

Q.3 शेयर चैट पर पैसे कब मिलते हैं?

शेयर चैट की कमाई आपके wallet या UPI बैंक अकाउंट ट्रैन्स्फर से भेजी जाती हैं।

Leave a Comment