हमारे इंस्टाग्राम पेज पर जितना फॉलोवर्स हमारे लिए मायने रखते हैं उतना ही इंस्टाग्राम पर हमारे फॉलोवर्स की engagement भी मायने रखती हैं। खास कर जब बात होती हैं इंस्टाग्राम पर likes पाने की क्योंकि लाइक आने से हमारी रीच भी बढ़ती हैं और इंस्टाग्राम भी यह देख कर हमारे अकाउंट को पुश करने का काम करता हैं।
बहूत सारे लोगों को ये परेशानी आ रही हैं के उनके अकाउंट या पेज में उनके फॉलोवर्स उनकी पोस्ट को इतना पसंद नहीं करते यानि के उन पोस्ट को वे लाइक नहीं करते। सिर्फ पोस्ट ही नहीं उनको चाहिए के उनके रील्स में भी लोग लाइक करे। इस लेख में हम यही सीखने वाले हैं के Instagram Par Likes Kaise Badhaye? यहाँ पर हम एक दम कारगर तरीकों के बारे में बात करेंगे जो की इंस्टाग्राम पर तेजी से लाइक बढ़ाने में मदद करेंगे।
Instagram Par Likes Kaise Badhaye?
वैसे तो इंस्टाग्राम पे लाइक बढ़ाने के कई फैक तरीकों के बारे में लोगों ने जिक्र कीया हैं लेकीन हम यहाँ पर आपको genuine तरीके बताने वाले हैं जिसका समर्थन इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म खूद भी करता हैं। अगर आप भी genuine way में बिना किसी cost के लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो यहाँ पर दिए गए तरीके आपको patience के साथ आज़माने पड़ेंगे। तो चलो एक एक करके हम आपको सारे तरीके बताते हैं जो आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने में कारगर हैं।
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के कारगर तरीके:-
1.अच्छी पोस्ट करे
इंस्टाग्राम पर लाइक ना आने की वजह सबसे पहेली और सबसे बड़ी हैं के आपकी पोस्ट user के लिए वैल्यूबल ना होना। अब देखिए दोस्तों लोग हमारी कोई चीज तभी पसंद करते हैं जब वो उनके लिए कुछ वैल्यू ऐड करे या उनके पसंद की उसमे कोई बात हो। कोई बेवजह तो हमारी पोस्ट पर लाइक करेगा नहीं।
तो सबसे पहेले जरूरी हैं के हम अच्छी और high quality पोस्ट पब्लिश करे। जब हमे यूजर के ईमोशन को trigger करने वाली पोस्ट्स publish करते हैं तो यूजर का उसमे इन्टरिस्ट बढ़ता हैं। इसकी वजह से आपकी पोस्ट में वह लाइक भी देता हैं। तो अगर आप वाकई में लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहेले factor को अपनाए और अच्छी अच्छी पोस्ट डालते रहे।
2.अच्छे रील्स विडिओ पब्लिश करे
दूसरी और सबसे खास बात सिर्फ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहने से काम नहीं होगा। आज इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फेमस हैं तो रील्स के कारण क्योंकि इंस्टाग्राम पर लोगों ने reels अपलोड करके अपनी लाइफ बदल दी हैं। रील्स डाल कर लोग अपनी पोस्ट में बहूत सारे engagement लेते हैं लाइक भी उनकी पोस्ट में रील्स की वजह से बहूत आती रहती हैं।
तो अगर आप भी चाहते हैं के आपके इंस्टाग्राम पर भर भर के Like आए तो अच्छी अच्छी रील्स पब्लिश करे जिसमे आपके फॉलोवर्स और अन्य नए फॉलोवर्स engage हो सके। जब वे आपकी रील्स पर रुकते हैं तो इंस्टाग्राम आपके अकाउंट की रीच बढ़ाता हैं और रीच बढ़ने का सीधा सा मतलब हैं के आपकी likes भी बढ़ेंगे।
3. इंस्टाग्राम स्टोरी का इस्तेमाल करे
अब तक हमने पोस्ट और रील्स की बात तो कर ली लेकीन कुछ इंस्टाग्राम चलाने वाले लोग story वाले फीचर को अवॉइड करते हैं जो की बिल्कुल सही नहीं हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर तेजी से लाइक बढ़ते हुए देखना चाहते हैं तो आप जो भी पब्लिश कर रहे हैं उसी पोस्ट या रील्स की आपको स्टोरी लगानी हैं।
जब आप अपने latest पोस्ट की स्टोरी लगते हैं तो आपके existing followers को पता चलता हैं के आपकी आईडी में ये पोस्ट हुई हैं जिसकी वजह से आपके फॉलोवर्स सीधा आपके पोस्ट या रील्स पर story के माध्यम से आते हैं। जब वह स्टोरी के माध्यम से स्टोरी पर आते हैं तो जाहीर सी बात हैं आपकी पोस्ट के लिए like बटन भी दबाएगा।
4. सही हेशटैग्स लगाए
इंस्टाग्राम पर पब्लिश करते समय कुछ लोग hashtags लगाना ही भूल जाते हैं जो की सही नहीं हैं। इसके सिवा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंस्टाग्राम पर hashtags तो लगाते हैं लेकीन वो hashtags सही नहीं होते हैं। तो अगर आप इंस्टाग्राम पर सही hashtags ही नहीं लगाएंगे? तो आपकी पोस्ट या रील्स सही लोगों तक कैसे पहुचेगी?
अगर आपकी पोस्ट सही लोगों तक नहीं पहुंचेगी तो जाहीर सी बात हैं के वह इन्टरिस्ट लेने वाले लोगों तक नहीं गई। जैसे की मान लो हमारा इन्टरिस्ट हैं टेक्नॉलजी में और हम कोई अलग टाइप की रील देख लेते हैं या पोस्ट देख लेते हैं? तो क्या हम लाइक देंगे नहीं ना? तो इसी तरह आपकी पोस्ट या रील्स को सही लोगों तक पहुचाने के लिए आपको सही hashtags लगाने होंगे।
सही hashtags लगाने के लिए आप online कोई टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं या आज कल तो chatgpt और grok जैसे कई AI Tools मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पोस्ट्स में लाइक बढ़ा सकते हैं।
5. consistency के साथ पोस्ट करे
कन्सिस्टन्सी के साथ काम ना करना हमारी ग्रोथ में रुकावट बनता हैं फिर चाहे इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की बात हो या फिर फॉलोवर्स बढ़ाने की हमारी ग्रोथ तभी संभव होगी जब हम। कन्सिस्टन्सी के साथ वर्क करते रहेंगे।
अगर आप चाहते हैं के आपके इंस्टाग्राम पर तेजी से likes बढ़े तो ये बहूत जरूरी हैं के आप कन्सिस्टन्सी के साथ वर्क करते रहे हर दिन आप पोस्ट, फोटो और विडिओ इंस्टाग्राम पर डालते रहे और quality के साथ डालते रहे। बस इतना करते ही आप 1 month के अंदर अपने पोस्ट पर लाइक ना आने की प्रॉब्लेम का solution कर लेंगे।
6. सही टाइमिंग चुने
अब बात आती हैं timing की कुछ लोग क्या करते हैं किसी भी समय पोस्ट या रील्स डाल देते हैं जैसे आज सुबह 9 बजे डाली तो कल डोफेर 2 बजे डालते हैं। मेरे भाईओ और प्यारी बहनों ऐसा करने से तो आपके page पर ना लाइक आएगी ना ही आपके पेज में फोलवोर्स आएंगे। ना ही comments आएंगे।
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको सही टाइम का चुनाव करना होगा यानि आप सुबह का टाइम या फिर शाम का कोई एक टाइम चुने और उसी एक टाइम पर हर दिन पब्लिश करे। अगर आज आप सुबह 10 बजे पब्लिश कर रहे हैं तो कल भी 10 बजे पब्लिश करे। इससे क्या होगा इंस्टाग्राम को आपकी कन्सिस्टन्सी का हिंट मिलेगा और आपके फॉलोवर्स को भी पता चलेगा के इनकी इस टाइम पे ही रील्स या post आती हैं और वे आपके पोस्ट करने का wait करेंगे फिर likes भी।
7. दूसरे क्रीऐटर से कोलाब करे
दूसरे creators के साथ कोलाब करने करने भी आपको इंस्टाग्राम पर likes मिलने में मदद मिलती हैं। अगर आप अपने इंस्टाग्राम page पर लाइक पाना चाहते हैं तो ये सबसे best जरिया हैं। जब आप दूसरे क्रीऐटर के साथ जुड़ कर रील्स या पोस्ट करते हैं तो उनके फॉलोवर्स तक भी आपकी पोस्ट या रील्स जाती हैं जिससे उनके फोलवर्स की लाइक या कमेन्ट आपको मिलती हैं।
अब कुछ लोगों को डर हैं की आखिर कैसे दूसरे के साथ कोलाब करे और उसमे बड़े क्रीऐटर हमारे साथ भला क्यों collab करेंगे? तो दोस्तों आप छोटे अपने जैसे क्रीऐटर को dm करके उनके साथ collab करे फायदा तो उसमे भी आपको होगा और आपकी likes ना आने वाली समस्या का भी समाधान होगा।
8. कैप्शन एन्गैज्मन्ट बढ़ाने वाला रखे
अब बात आती हैं caption के आप कोई ऐसी रील्स या पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपके फॉलोवर्स का ध्यान आपके कैप्शन में जाए और उसे ध्यान से पढे। आपको बहूत ही अट्रैक्टिव कैप्शन का इस्तेमाल करना हैं जो यूजर के emotion को trigger करे।
जब आपके कैप्शन में लिखी बात यूजर के दिल तक जाती हैं तो जाहीर सी बात हैं आपकी उस पोस्ट को वो लाइक करने पर मजबूर हो जाते हैं। सिर्फ like करने पर ही नहीं अगर कोई नया यूजर हैं तो वो आपके page पर follow बटन भी दबाएगा।
9. जरूरी हो तो इंस्टाग्राम ads लगाए
कुछ लोगों लाइक खरीदना चाहते हैं लेकीन क्या ऐसा करना सही होगा? तो जवाब हैं नहीं दोस्तों ऐसा करने से fake ऐक्टिविटी इंस्टाग्राम पता लगा लेगा तो आपके पेज या अकाउंट की रीच गिर सकती हैं। तो आप fake लाइक बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी टूल या वेबसाईट से दूर ही रहे तो अच्छा हैं।
लेकीन फिर भी पैसे दे कर अगर लाइक बढ़ाना हैं तो इसके लिए भी इंस्टाग्राम ने एक फीचर दिया हैं इंस्टाग्राम पर और फेस्बूक पर meta ads चलाना। जब आप किसी पोस्ट की या रील की ads चालते हैं तो इंस्टाग्राम बहूत ही कम पैसे में आपकी पोस्ट को हजारों लोगों तक पहुचाता हैं। इंस्टाग्राम पर 7 दिन की ads का चार्ज लगभग 500 से 700 के बीच रहता हैं लेकीन 7 दिन के भीतर वह बहूत लोगों तक आपकी पोस्ट को पहुंचा देता हैं।
10. ट्रेंडिंग टॉपिक Try करे
कुछ लोग क्या करते हैं अंधाधुन कुछ भी पोस्ट करते रहते हैं लेकीन ऐसा करना सही नहीं हैं इसमे अंधेरे में तीर मारने जैसा होता हैं और इस तरह तो काभी likes नहीं आएंगे। तो क्यों ना ऐसा कीया जाए के आप कुछ भी पोस्ट करे उसके वाइरल होने के चांस बढ़ जाए। अगर आप चाहते हैं के आपकी पोस्ट या रील में ज्यादा से ज्यादा रीच आए वो भी फ्री में तो आपको trending topic पर काम करना चाहिए और आपको अपनी रील्स में भी ट्रेंडिंग सॉन्ग्स का उपयोग करना चाहिए।
11. दूसरे क्रीऐटर को देखे
अब महत्वपूर्ण बात ये भी हैं के नए क्रीऐटर अपने हिसाब से लग जाते हैं लेकीन ऐसा करना भी सही नहीं होता। अगर आपको बहूत ज्यादा likes चाहिए तो आपको दूसरे क्रीऐटर को जो आपके same niche में वर्क कर रह हो उनको देखना चाहिए उनके पेज को , पोस्ट को रील्स को और हर चीज को ध्यान से analyses करना चाहिए के आखिर वो ऐसी क्या चीज use कर रहे हैं जो मैं नहीं कर रहा।
तो आप भी likes बढ़ाने की राह पर हैं तो दूसरे क्रीऐटर को ध्यान से देखे और उनकी strategy को अपने अकाउंट पर भी आज़मा कर देखले।
ये भी पढे:
इंस्टाग्राम पे लाइक ना मिलने के कारण क्या हैं?
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीकों के बारे में तो हमने सिख लिया अब हम जानते हैं के इंस्टाग्राम पर likes ना आने के क्या कारण हो सकते हैं? तो नीचे हमने इंस्टाग्राम पर लाइक कम आने के कारण की लिस्ट दी हैं उसे जरूर पढे और कारण का सोल्यूशंस भी करे।
इंस्टाग्राम पर likes ना आने के मुख्य-कारण :-
- Post में क्वालिटी ना होना
- engaging पोस्ट पब्लिश ना करना
- सही hashtags ना लगाना
- इंस्टाग्राम SEO का knowledge ना होना
- regular पोस्ट ना करना
- सही समय पर पोस्ट ना करना
- दूसरे क्रीऐटर से कुछ ना सीखना
- पोस्ट को स्टोरी पर ना लगाना
तो ये मुख्य कारण हैं जिस पर आप काम करके अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
क्या fake लाइक बढ़ाना सुरक्षित हैं?
इंस्टाग्राम पर fake लाइक बढ़ाना बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं अगर आप कोई ऐसी fake ऐक्टिविटी अपने अकाउंट पर करते हैं या कराते हैं तो आपका अकाउंट ban हो सकता हैं या आपका अकाउंट lock हो सकता हैं। इसके सिवा आपका इंस्टाग्राम अकाउंट या page पर रीच आना बंद भी हो सकता हैं।
fake तरीके से लाइक बढ़ाने पर आपको कई नुकसान झेलने पड़ते हैं क्योंकि ये इंस्टाग्राम की policy के खिलाफ हैं। तो जितना हो सके इंस्टाग्राम पर ऑर्गैनिक तरीके से काम करना हैं।
अंतिम शब्द
तो फाइनली हमने इस आर्टिकल में Instagram Par Likes Kaise Badhaye? या इंस्टाग्राम आर लाइक क्यों नहीं आते हैं उसके बारे में विस्तार से सिख हैं। जब आप यहाँ पर दिए गए तरीकों को ईमानदारी से टेस्ट करते हैं तो आपके पेज या अकाउंट में तेजी से लाइक बढ़ने लगती हैं और आपके अकाउंट में बहूत सुधार देखने को मिलता हैं। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे दूसरों से share जरूर करे। अगर कोई सवाल आपके मन में इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने को लेकर हैं तो हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)
Q-1. Instagram पर Like बढ़ाने के सही तरीके क्या हैं?
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए सही तरीके कुछ इस प्रकार हैं:-
1. अच्छी पोस्ट या रील्स पब्लिश करना जो यूजर को वैल्यू दे
2. इंस्टाग्राम पर कन्सिस्टन्सी के साथ वर्क करना
3. फैक लाइक से दूर रहना
4. स्टोरी पर अपनी पोस्ट के बारे में लोगों को खबरदार करना
5. सही टाइमिंग पर पोस्ट करना
6. सही hashtags का इस्तेमाल करना
7. इंस्टाग्राम ads चला सकते हैं
8.दूसरे क्रीऐटर के साथ कोलाब करना
9. दूसरे क्रीऐटर को analyze करना
10.ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना
11.अट्रैक्टिव कैप्शन का use करना
Q-2. क्या इंस्टाग्राम पर likes बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल मोड ऑन होना जरूरी हैं?
हाँ क्योंकि इंस्टाग्राम प्रोफेशनल मोड में आपको बहूत सारे फीचर्स मिलते हैं जो लाइक बढ़ाने के लिए हेल्प करते हैं।
Q-3. मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक क्यों नहीं आते?
क्योंकि आपका कंटेंट आपके दर्शकों तक ठीक से नहीं पहुँच रहा—या तो आप लगातार पोस्ट नहीं कर रहे, सही टाइमिंग/hastags का उपयोग नहीं हो रहा, एंगेजमेंट कम है, या कंटेंट ऑडियंस को आकर्षक नहीं लग रहा। नियमित पोस्टिंग, अच्छी क्वालिटी वाला कंटेंट, सही हैशटैग और रील्स का इस्तेमाल करके लाइक बढ़ाए जा सकते हैं।






