घर बैठे Housewife पैसे Kaise कमाए? 7 प्रूवन तरीके

By Vivek Bamaniya

Published on:

ghar baithe housewife paise kaise kamaye

Ghar Baithe Housewife Paise Kaise Kamaye:महिलाएं जो घर का काम भी करती हैं और घर को भी संभालती हैं लेकिन इसके सिवा उनकी कई जिम्मेदारिया होती हैं जो निभानी होती है और जिम्मेदारी निभाते समय फाइनैन्स की यानि पैसे की जरूरत पड़ती हैं। पर समस्या ये हैं के पैसे आखिर कहाँ से लाए? और दूसरी बात के घर छोड़ कर बाहर भी नहीं जा सकते क्योंकि घर में कई जिम्मेदारी हैं जैसे बच्चों को संभालना, और साथ में घर के सारे काम करना।

ऐसे में उनके पास टाइम की भी कमी होती हैं बहूत कम टाइम बचता हैं। तो आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ तरीके पता चलने वाले हैं जिनका उपयोग करके घर बैठे हाउस्वाइफ पैसे कमा सकती हैं। यहाँ पर ऐसे तरीके बताए जायेगे जिनका ईमानदारी से उपयोग करके घर बैठे अच्छी खासी अर्निंग की जा सकती हैं वो भी रोजाना 2 से 4 घंटे देने पर।

घर बैठे हाउस्वाइफ पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे कमाने के तो कई तरीके हैं लेकिन यहाँ पर online और प्रूवन तरीके ही बताने वाले हैं जो वाकई में वर्क करते हैं और कई महिलाओ ने घर बैठे अपनी लाइफ बदली हैं इन तरीकों की मदद से।

घर बैठे हाउस वाइफ के लिए पैसे कमाने के तरीके:-

1. Blogging करके पैसे कमाए

सबसे पहेल और प्रूवन तरीका हैं घर बैठे ब्लॉग लिख कर वेबसाईट में पब्लिश करना और पैसे कमाना इस तरीके से कई महिलाओ ने अपनी लाइफ बदल दी हैं। ब्लॉगिंग करके महीने के लाखों और करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं बस जरूरत हैं तो इसे सही तरीके से करने की।

ब्लॉगिंग सीखने के लिए कई फ्री कोर्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं लेकिन फिर आपको यहाँ पर एक रोडमॅप बताया जाएगा।

तो ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहेले जरूरत पड़ती हैं एक होस्टिंग की होस्टिंग का मतलब हैं एक सर्वर जहां पर हमारी वेबसाईट का डाटा स्टोर होता हैं आज कल online सर्वर उपलब्ध हैं जिसमे सबसे ज्यादा प्रचलित होस्टिंगर हैं। होस्टिंगर की। तो आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीद कर अपना एक blog वेबसाईट शुरू कर सकते हैं।

होस्टिंग के अलावा जरूरत पड़ती हैं एक डोमेन की जैसे हमारी इस वेबसाइट का नाम हैं www.paisekaise.com ऐसे ही एक डोमेन नेम की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन यह आप जब होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको फ्री में मिल जाएगा आप कोई अच्छा सा डोमेन नाम चुन कर होस्टिंगर की होस्टिंग के साथ क्लैम कर सकते हैं।

अब बारी आती हैं ब्लॉग के सेटअप की तो आपको बता दे के वह भी सारा काम होस्टिंगर से ही हो जाएगा बस आपको समझने की जरूरत हैं तो CMS की आप जब होस्टिंग ले लेते हैं और डोमेन क्लैम कर लेते हैं तो अब जरूरत पड़ती हैं आपको WordPress पर वेबसाईट बनाने की जो की बहूत आसान हैं 15 या 20 दिनों के अंदर आप वेबसाईट बनाना और उसे मैन्टैन करना सिख सकते हैं अगर कन्सिस्टन्सी रखे।

ये पैड तरीका हैं लेकिन अगर आप फ्री में अपना ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं तो Blogger.com या blogpost से शुरू करते हैं जो गूगल फ्री में सर्विस देता हैं। इसके सिवा अगर आपको next js जैसे प्लेटफॉर्म का ज्ञान हो तो आप उससे भी शुरू करते हैं।

ब्लॉग पर जब आप कुछ अच्छे आर्टिकल पब्लिश करते हैं और जब आपको AdSense अप्रूवल मिल जाता हैं तो AdSense ads आपकी वेबसाईट पर दिखते हैं और आपकी अच्छी खासी हर महीने एक पैसिव इंकम सेट हो जाती हैं अगर आपकी वेबसाईट पे लोग आने लग जाए।

2. YouTube Channel बना कर पैसे कमाए

दूसरा और सबसे अच्छा तरीका हैं जो की फ्री हैं अपना यूट्यूब चैनल बनाना और उसपे विडिओ कंटेन्ट पब्लिश करना। आप लॉंग फोरम विडिओ और शॉर्ट वीडियोज़ से महीने के लाखों रुपये और करोड़ों भी कमा सकते हैं बस इसमे आपको धैर्य रख कर वर्क करना पड़ता हैं। यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको जरूरत पड़ती हैं एक अच्छे Niche (विषय) की जिसमे आपको नालिज हो और थोड़ा सा अनुभव हो। जब आप नीचे चुन ले तो उसके बाद एक यूट्यूब चैनल बनाए और उसमे रेगुलर विडिओ पब्लिश करते रहे।

विडिओ बनाने के लिए आप अपने फोन का use कर सकते हैं और फोन में को विडिओ एडिटिंग का एप इंस्टॉल करके विडिओ एडिट कर सकते हैं। इसके सिवा यूट्यूब पर ही आप फ्री कोर्स से सिख कर यूट्यूब के बारे में सर नालिज ले सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल शुरू करके फिर चैनल monetize करके हर महीने आराम से खर्चे निकालने जितना पैसा और उससे भी अधिक कमा सकते हैं।

3. eCommerce Website बना कर पैसे कमाए

अगर आपको कोडिंग आती हैं या फिर वॉर्डप्रेस का पूरा नालिज हैं तो आप अपने क्लाइंट के लिए eCommerce वेबसाईट बना कर उनसे डिजाइन के पैसे चार्ज कर सकते हैं और अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। इसमे थोड़ी सी knowledge और मेहनत की जरूरत हैं पर इससे भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती हैं।

4. अफिलीएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

अगर आप amazon और flipkart जैसी वेबसाईट का अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन करते हैं तो आप उससे भी पैसे कमा सकते हैं। इन वेबसाईट पर आप जब अफिलीएट प्रोग्राम से जुडते हैं तो आपको हर प्रोडक्ट के लिए एक अफिलीएट लिंक मिलता हैं जिसे आप अपने जानकार वाले लोगों से शेयर करके , प्रोडक्ट के बारे में अच्छी बाते बात कर भी हर महीने 8 से 10000 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।

5. इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम का उपयोग लोग टाइम पास करने के लिए करते हैं तो कुछ लोग इससे बहूत सारे पैसे भी कमाते हैं। अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम आज की डेट में बहूत सारे तरीके देता हैं जिसका उपयोग करके घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।

इंस्टाग्राम में आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं:-

  1. इंस्टाग्राम पोस्ट से
  2. इंस्टाग्राम शॉर्ट विडिओ से
  3. इंस्टाग्राम पे अफिलीएट मार्केटिंग करके

ध्यान रहे इंस्टाग्राम से कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती हैं जो आसानी से बना सकते हैं।

6. Facebook से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम के सिवा फेस्बूक भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिससे बहूत सारी कमाई ग्रहिनी घर बैठे कर लेती हैं। फेस्बूक पर आप अपना पेज और ग्रुप बना कर कई तरीकों से अर्निंग कर सकते हैं। फेस्बूक पर आप आकर्षक रील्स और पोस्ट डाल कर कमाई कर सकते हैं। फेस्बूक से कई लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं और अपनी लाइफ बदल दे रहे हैं और घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये बहूत ही अच्छा तरीका हैं।

फेस्बूक से कमाई करने के लिए आपको पार्ट्नर्शिप एड्स, स्टार का ऑप्शन, सब्स्क्रिप्शन का ऑप्शन, कंटेन्ट monetize का ऑप्शन , reel bonus और अफिलीएट मार्केटिंग जैसे कई विकल्प मिलते हैं जिससे बहूत पैसे कमाए जा सकते हैं।

7. Quora से पैसे कमाए

घर बैठे महिलाएं quora पर लोगों के प्रश्नों के answer दे कर अपना एक अच्छा पोर्ट्फोलीओ बना कर भी पैसे कमा सकटी हैं। Quora से भी महीने के लाखों रुपये तक की कमाई की जा सकती हैं। Quora में आपको QPP यानि quora पार्ट्नर्शिप प्रोग्राम और quora स्पेस जैसे कमाई करने के विकल्प मिलते हैं।

महिलाओ को घर बैठे कमाने के लिए किन डिवाइस की जरूर पड़ेगी?

घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको इन डिवाइस की जरूरत पड सकती हैं:-

  • लैपटॉप की: वेबसाईट डिजाइन के लिए
  • मोबाईल की: अगर लैपटॉप ना हो तो मोबाईल से भी काम किया जा सकता हैं।

इन बताए गए तरीकों से कमाने के लिए इन में से कोई एक डिवाइस पर्याप्त हैं।

ये भी पढे:

अंतिम शब्द

तो मुझे पूरी उम्मीद हैं यहाँ पर बताए गए 7 तरीकों का इस्तेमाल करके आप भी घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो इस लेख में मैं विस्तार से आपको Ghar Baithe Housewife Paise Kaise किन सही तरीकों से कमाए इसके बारे में बताया हैं और साथ में कॉन्से डिवाइस का use करके कमाए ये भी बताया हैं। अगर अब भी कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 क्या मैं बिना किसी निवेश के घर से पैसे कमा सकती हूँ?

हाँ, कई ऐसे ऑनलाइन काम हैं जिनमें आपको कोई निवेश नहीं करना होता जैसे:
1.Freelancing (Content writing, Graphic designing)
2.Online Teaching / Tuition
3.YouTube चैनल शुरू करना
4.Blogging (अगर आप धीरे-धीरे ads से पैसे कमाना चाहें)
5.Social media पर Affiliate Marketing

Q.2 घर बैठे कौन-कौन से काम करके पैसे कमा सकती हूँ?

कुछ लोकप्रिय काम:
1.ऑनलाइन ट्यूशन (Zoom/Google Meet के जरिए पढ़ाना)
2.YouTube या Instagram पर कंटेंट बनाना
3.फ्रीलांस काम (Writing, Designing, Translation)
4.Handmade Products बेचना (Meesho, Etsy, Instagram पर)
5.Affiliate Marketing (Amazon, Flipkart जैसे platforms से)
6.Blogging या Recipe Website चलाना

Q.3 मैं शुरुआत कैसे करूँ? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा?

शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अपनी रुचि और ताकत पहचानें, जैसे कि पढ़ाना, खाना बनाना, सिलाई या लिखना। फिर उसी से जुड़ा काम छोटे स्तर पर शुरू करें और धीरे-धीरे सीखते हुए आगे बढ़ें।

Leave a Comment