हैलो दोस्तों हम में से कई लोग facebook का उपयोग तो करते हैं लेकीन जब बात आती हैं facebook पर कुछ setting करने की या कुछ सेटिंग चेंज करने की तो हमे समस्या का सामना करना पड़ता हैं। एक समस्या लोगों को झेलनी पड रही हैं facebook पर नाम चेंज करने की कई लोग आज भी ऐसे हैं जिनको समझ नहीं आता के Facebook Par Name Kaise Badle? लेकीन कोई बात नहीं इस आर्टिकल की मदद से आपको पता चलेगा के facebook पर नाम कैसे बदलते हैं और क्या सही तरीका हैं।
Facebook पर बिना किसी दिक्कत के नाम बदलने के लिए इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना होगा। ध्यान रहे कहीं पर अगर आप कोई स्टेप्स मिस कर देते हैं तो आपको नाम बदलने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं। तो आइए जानते हैं के facebook पर नाम कैसे बदलते हैं।
विषय सूची
Facebook पर Name कैसे Change Kare?
Facebook पर नाम बदलने की लिए हमें फेस्बूक की सेटिंग में जा कर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं जो निम्नलिखित हैं। आप भी facebook अकाउंट या पेज पर अगर नाम बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करे:-
स्टेप 1:- सबसे पहेले Facebook को खोल ले और ऊपर 3 लाइन में क्लिक करे।

स्टेप 2:- अब आपको थोड़ा सा नीचे scroll करना हैं और Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 3:- अब आपको settings का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 4:- अब आपको Accounts Centre वाले सेक्शन में Personal Details का ऑप्शन दिखेगा इसपे क्लिक करना हैं।

स्टेप 5:- अब आपको Profiles वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 6:- जब आप Profiles पर क्लिक करते हैं तो आपको Facebook और Instagram की profiles दिख जाएगी आपको अपनी फेस्बूक प्रोफाइल को चुन लेना हैं जिसमे आप नाम चेंज करना चाहते हैं।

स्टेप 7:- अब यहाँ पर आपको name का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक कर लेना हैं।

स्टेप 8:- अब आप अपने हिसाब से नाम change करके review change वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपका नाम change हो जाएगा।

तो इस तरह से आप facebook पर अपना नाम आसानी से change कर सकते हैं। अब आइए जानते हैं facebook नाम चेंज करते समय किन समस्याओ का सामना करना पड़ सकता हैं।
Facebook पर नाम बदलते समय कॉनसी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता हैं?
Facebook पर जब हम नाम बदलने के लिए कई बार कोशिश करते हैं तो कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं जो इस प्रकार हैं और इन समस्याओ की वजह से आप तुरंत अपना नाम बदल नहीं सकते या तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता हैं या आपको सायद facebook की पॉलिसी बहूत बड़ा बदलाव ना करने दे।
facebook पर नाम बदलते समय होने वाली कुछ समस्या इस प्रकार हैं:-
- यूजर ने अगर पिछले 14 दिन के भीतर नाम बदल हैं तो उसे कुछ दिन wait करना पड़ सकता हैं।
- Facebook नाम बदलने की request को फेस्बूक द्वारा रिजेक्ट किए जाना ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि facebook की पॉलिसी के तहत कुछ आईडी अपने नाम में बहूत बड़ा बदलाव करती हैं और बारम्बार user नाम बदलने की कोशिश करता हैं।
- भाषा फॉर्मैट सही ना होने की वजह से नाम change नहीं होते है तो आपको नाम बदलते समय सही तरह से typing करना हैं।
- ID verification की मांग भी कई बार की जाती हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूजर कुछ suspicious ऐक्टिविटी करता हैं।
- अकाउंट लॉक हो सकता हैं अगर यूजर बार बार नाम चेंज करने की कोशिश करे।
- नाम बदलने में असक्षमता: ये कई बार इस वजह से होता हैं क्योंकि यूजर नया आईडी बना कर गलत तरीके से फोलवर्स प्राप्त करता हैं और फिर तुरंत कुछ अलग ही नाम चुनता हैं।
तो यह कुछ समस्या हैं जिसका user को सामना करना पड़ सकता हैं अगर नाम गलत तरीके से बदलने की कोशिश की जाए।
अंतिम शब्द
तो हमें पूरी उम्मीद हैं इस आर्टिकल ने आपकी इस टॉपिक पर मदद की होगी के आखिर Facebook Par Naam Kaise Badle? और साथ ही facebook पर नाम बदलते समय यूजर को क्यू कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं ये भी पता चला होगा। अगर इस आर्टिकल से आपको हेल्प मिली हैं तो हमें comment के माध्यम से अवश्य बताए और अगर कोई समस्या हो रही हैं तो उसके बारे में भी हमें बताए। हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों-उत्तर
Q-1. Facebook पर नाम बदलने के फायदे क्या हैं?
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने वास्तविक पहचान (real identity) के अनुसार प्रोफ़ाइल को अपडेट कर सकते हैं। इससे आपके दोस्त, परिजन और पहचान वाले आपको आसानी से खोज सकते हैं।
Q-2. Facebook पर नाम बदलने के नुकसान क्या हैं?
बार-बार नाम बदलने पर अकाउंट पर प्रतिबंध लग सकता है, पहचान सत्यापन (ID) की जरूरत पड़ सकती है, और गलत नाम रखने से प्रोफ़ाइल कम विश्वसनीय दिखती है।
Q.3 क्या fake या स्टाइलिश नाम रखने से अकाउंट disabled हो सकता?
Facebook की नाम पॉलिसी के अनुसार fake, स्टाइलिश, फ़ैंसी, symbols वाले या असली न लगने वाले नाम रखने पर आपका अकाउंट disabled, locked या verification के लिए hold में जा सकता है।
Facebook केवल वास्तविक (real) नाम स्वीकार करता है, इसलिए स्टाइलिश या नकली नाम जोखिम बढ़ाते हैं।






