Facebook पर Followers कैसे बढ़ाए? 2026 के 8 काम करने वाले तरीके

By Vivek Bamaniya

Updated on:

facebook par followers kaise badhaye

Facebook को कमाई के लिए यूट्यूब के बाद सबसे ज्यादा कीया जाता हैं और आज तो हर कोई Facebook को कमाने के लिए इस्तेमाल करने लगा हैं। फेस्बूक पर कमाने के लिए हमें कई फीचर मिलते हैं लेकीन अगर Facebook पर फॉलोवर्स नहीं आते हैं तो हमाई कमाई करने वाले stage तक नहीं पहुँच पाते।

इस लेख में हम जानेगे के Facebook Par Followers Kaise Badhaye? ताकि हम भी दूसरों की तरह फेसबूक पर Income कर सके और फेस्बूक से अपने खर्चे निकालने के साथ-साथ अपनी लाइफ भी चेंज कर सके। Facebook पर वैसे तो फॉलोवर्स बढ़ाना बहूत आसान हैं लेकीन कुछ लोग नहीं बढ़ा पाते क्योंकि वे फॉलोवर्स बढ़ाने के सही तरीके ही नहीं जानते। तो फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढे और फोलवर्स बढ़ाने के तरीके पता करे।

Facebook Par Followers Kaise Badhaye?

Facebook आईडी या पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कई तरीके हैं लेकीन यहाँ पर हैं उन्ही तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसका फेस्बूक समर्थन करता हैं और उसकी पॉलिसी को follow करते हुए हमें सही तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाने हैं वो भी तेजी से। तो नीचे दिए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढे और अपने पेज या आईडी पर अप्लाइ करे ताकि आप भी हजारों में फॉलोवर्स बढ़ा पाए।

Facebook पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके:-

तो आइए जानते हैं फेसबूक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके के बारे में जिसका समर्थन खुद फेसबूक प्लेटफ़ॉर्म भी करता हैं।

  1. यूजर वैल्यू देने वाले कंटेन्ट बनाए
  2. कन्सिस्टन्सी रखे
  3. फेसबूक की गाइड्लाइन को फॉलो करे
  4. सही समय पर फेसबूक पर पोस्ट करे
  5. हेशटैग्स का इस्तेमाल करे
  6. रील्स का उपयोग करे
  7. प्रोफाइल को प्रोफेशनल रखे
  8. Facebook ads चलाए (Paid तरीका)

1.यूजर वैल्यू देने वाले कंटेन्ट बनाए

तो फेसबूक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहेले जरूरी हैं के आप अपने कॉन्टेन पर ध्यान दे। अगर आपका कंटेन्ट Facebook users को कोई value नहीं देगा तो आप काभी भी अच्छे फॉलोवर्स नहीं बना पायेगे। तो फेसबूक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के आप अच्छे हाई क्वालिटी कंटेन्ट बनाइये जो यूजर को पसंद आए।

आप अपने niche के दूसरों लोगों को analyze करके पता लगा सकते हैं के वो आखिर ऐसे कॉन्से कंटेन्ट डाल रहे हैं जो मैं नहीं डाल पा रहा। उनको analyze करके आप आपने कंटेन्ट की गलतियों में सुधार करे। इसके बाद आप अच्छे से अच्छे कंटेन्ट बनाए जो Facebook यूजर के कुछ काम आ सके या फिर उन्हे entertain कर सके।

2.कन्सिस्टन्सी रखे

कुछ लोगों के कंटेन्ट तो बढ़िया बनते हैं लेकीन बात जब आती हैं consistency तो वे लोग कन्सिस्टन्सी में zero होते हैं। अगर आप कन्सिस्टन्सी नहीं रखेंगे तो फेस्बूक कैसे लोगों को आपका page recommend करेगा या दिखाएगा? तो आपको कोशिश करनी हैं के आप हर दिन अच्छे से अच्छे पोस्ट और रील्स डाले तभी आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।

क्योंकि जब आप कन्सिस्टन्सी बनाए रखते हैं तो Facebook आपके पेज या आईडी की reach बढ़ाता हैं और इसकी वजह से फोलवोर्स बहूत तेजी से प्राप्त करने में आपको मदद मिलती हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स चाहते हैं तो consistency से यह पॉसिबल हो पाएगा।

3.फेसबूक की गाइड्लाइन को फॉलो करे

कुछ लोग फॉलोवर्स की लालच में कुछ भी बनाने लगते हैं जो की साफ Facebook की गाइड्लाइन के खिलाफ हैं। अगर आप फेसबूक की गाइड्लाइन और पॉलिसी का समर्थन नहीं करते हैं तो आपके page की रीच फेसबूक बंद कर देता हैं और आपके फॉलोवर्स आना ही बंद हो सकते हैं।

कुछ लोग फॉलोवर्स की लालच के कारण गंदे विडिओ और फोटो अपलोड करते हैं तो कुछ लोग बार बार niche चेंज करते रहते हैं। तो आपको niche नहीं बदलना हैं आप जिस विषय पर कंटेन्ट डालते हैं उसी विषय पर डालते जाए बदले नहीं। ऐसा करने पर आप देखेंगे के आपके फॉलोवर्स अब बढ़ने लगे हैं।

4.सही समय पर फेसबूक पर पोस्ट करे

दोस्तों टाइमिंग भी मैटर करती हैं जब फेसबूक पर फोलवर्स बढ़ाने की बात आती हैं आपको देखना हैं के फेसबूक पर आपके niche वाले ज्यादा तर कब online होते हैं। जब आप फेसबूक पर तब पोस्ट करते हैं जब वे लोग online हैं तो आपकी पोस्ट को बूस्ट मिलती हैं। जब आपकी पोस्ट उन तक पहुचती हैं तो जाहीर से बात हैं अगर उन्हे पसंद आई तो follow बटन भी वे जरूर दबाते हैं।

आप चाहे तो सुबह का कोई सही टाइम या शाम के टाइम पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपकी ज्यादातर ऑडियंस इंडिया से हैं तो आप सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7 या 8 बजे पोस्ट या रील डाले और शनि-रवि वार को आप सुबह डाल सकते हैं। यही वो समय हैं जहां पर इंडिया के ज्यादा लोग ऐक्टिव पाए जाते हैं।

5.हेशटैग्स का इस्तेमाल करे

hashtags का इस्तेमाल करने से भी आपके फेसबूक पर फॉलोवर्स बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं। लेकीन कुछ लोगों को समझ ही नहीं आता के आखिर सही तरीके से फेसबूक पोस्ट में hashtags का इस्तेमाल कैसे कीया जाए। तो हैशटैग्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने नीचे में दूसरे ने कैसे हैशटैग्स लगाया हैं ये देख सकते हैं।

इसके सिवा Facebook hashtag generator tools का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको online फ्री में मिल जाते हैं। आप chatgpt से या अन्य ai टूल की मदद से भी अपने फेसबूक पोस्ट के लिए हैशटैग्स निकाल सकते हैं।

6.रील्स का उपयोग करे

कुछ लोग तो सिर्फ और सिर्फ फोटो ही अपलोड करते हैं और रील्स अपलोड नहीं करते ऐसा करने के कारण उन्हे ज्यादा फॉलोवर्स नहीं मिलते। जबकि रील्स फोटो के मुकाबले ज्यादा फॉलोवर्स लाने में कारगर हैं। अगर आप फॉलोवर्स तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो आपको High Quality रील्स पुब्लिस करनी होगी जो यूजर को कुछ वैल्यू दे या एनर्टैन करे।

7.प्रोफाइल को प्रोफेशनल रखे

फेसबूक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ये बहूत ही जरूरी हैं के आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल मोड में हो। अगर प्रोफेशनल मोड ऑन ही नहीं होगा तो आपके फॉलोवर्स काभी नहीं बढ़ेंगे। इसलिए सबसे पहेले आप अपनी प्रोफाइल में प्रोफेशनल मोड ऑन करले।

प्रोफेशनल मोड ऑन करने के लिए यह स्टेप्स पूर्ण करे:-

स्टेप 1:- सबसे पहेले फेसबूक ओपन करे और 3 डॉटस पर क्लिक करे।

स्टेप 2:- अब आपको Turn On Professional Mode पर क्लिक करना हैं।

ध्यान दे: अगर यह ऑप्शन show नहीं हो रहा हैं तो आपको सबसे पहेले अपनी प्रोफाइल Unlock कर लेनी हैं क्योंकि यह उनहिकों नहीं दिखाई देता जिनका प्रोफाइल lock होता हैं और public नहीं होता।

स्टेप 3:- अब आपको Turn On बटन पर क्लिक करना हैं बस इतना करते ही आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल मोड ऑन हो जाएगा।

जब आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल हो जाए तो आपको default ऑडियंस सेटिंग में public रखना हैं ताकि आपकी सारी पोस्ट्स सबको दिखाई दे और आपके फॉलोवर्स बढ़ने के लिए कार्य करे।

8.Facebook ads चलाए (Paid तरीका)

सबसे लास्ट प्रूवन तरीका हैं Facebook Ads चलाना या इसे हम मेटा ads कह सकते हैं। यह एक paid तरीका हैं जिसमे आपको meta ads अकाउंट बना कर पेमेंट add करके अपनी कोई अच्छी पोस्ट चुन कर उसकी ads चालानी हैं। 500-700 रुपये में आपके पोस्ट की ads चलती हैं जो आपको अच्छे खासे फॉलोवर्स बनाने में मदद करती हैं। यह पोस्ट 7 दिन तक चला सकते हैं। अगर आप ज्यादा पैसे मेटा अकाउंट में जोड़ते हैं तो आप ज्यादा दिन तक भी यह ads चला सकते हैं।

ये भी पढे:

Facebook पर फॉलोवर्स ना बढ़ने के मुख्य कारण क्या हो सकते हैं?

Facebook पर फॉलोवर्स ना बढ़ने के कई मुख्य कारण हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • Regular Post ना करना: जब आप लंबे समय तक पोस्ट नहीं करते तो आपकी रीच down हो जाती हैं और आपके फॉलोवर्स नहीं बढ़ते।
  • Content में क्वालिटी की कमी: जब आपके कंटेन्ट में कुआल्टी नहीं होती हैं तो लोग आपके कंटेन्ट को boring समझ कर छोड़ देते हैं और ऐसे में फोलवोर्स नहीं बढ़ते।
  • गलत time पर post करना: गलत टाइम पर पोस्ट करने पर भी आपको views और followers ना आने का सामना करना पड़ जाता हैं।
  • ऑडियंस के साथ Interaction कम होना: जब कोई आप comment के रिप्लाइ नहीं करते कभी काभी तो कुछ लोग फॉलो करने से दूर भागते हैं।
  • Profile का setup अधूरा होना: जब आपका प्रोफाइल सेटअप अधूरा होता हैं जैसे आपकी default audience setting में अगर friends हैं तो नए लोग तक आपकी पोस्ट नहीं जाती और आपकी आईडी या पेज में फॉलोवर्स नहीं बढ़ते।

तो ये कुछ कारण हैं जिसकी वजह से आपके पेज या आईडी पर फॉलोवर्स नहीं आते आपको इन समस्या का समाधान समय रहते कर लेना चाहिए अगर आप Facebook पर ग्रो करना चाहते हैं।

अंतिम शब्द

तो हमें पूरी उम्मीद हैं दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप अपने Facebook पर फोलवोर्स बढ़ा पाएंगे और आपके इस सवाल का समाधान हो गया होगा के आखिर Facebook Par Followers Kaise Badhaye? अगर यह लेख आपको पसंद आए तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करे। अगर आपको फेसबूक से लेकर कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप नीचे comment के माध्यम से हमें बता सकते हैं।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

Q-1. Facebook पर followers जल्दी कैसे बढ़ाएँ?

Followers जल्दी बढ़ाने के लिए daily consistent पोस्ट करें, trending topics या viral content का इस्तेमाल करें, short videos (Reels) बनाएँ और सही time पर पोस्ट करें जब audience ज्यादा active हो।

Q-2. Facebook पर organic followers कैसे बढ़ाएँ?

Organic followers बढ़ाने के लिए high-quality content बनाएँ, relatable posts डालें, audience के comments का जवाब दें, groups में active रहें और original व helpful content शेयर करें जो लोगों को बार-बार आपकी प्रोफ़ाइल पर लाए।

Q-3. क्या regular posting से followers बढ़ते हैं?

हाँ, बिल्कुल। Regular और consistent posting से reach और engagement बढ़ती है, जिससे आपका content ज़्यादा लोगों तक जाता है और followers naturally बढ़ते हैं।

Leave a Comment