इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? जाने सही तरीके

By Vivek Bamaniya

Published on:

Instagram se paise kaise kamaye

Instagram आज एक बहूत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया हैं जिसका उपयोग लोग एनर्टैन्मन्ट के लिए भी करते हैं और इसके सिवा कुछ लोग इस app का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी करते हैं। लेकीन सवाल यह हैं के आखिर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye? क्या तरीके हैं इंस्टाग्राम पर जो आने वाले समय के लिए भी हमारे लिए काम आएंगे।

तो इस आर्टिकल में आपको वह तरीके बताए जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके लोग लाखों रुपये इंस्टाग्राम से महीने भर में कमाते हैं और अपनी ज़िंदगी बदलते हैं। अगर आप भी कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढे।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

वैसे तो इंस्टाग्राम से कमाने के लिए कई तरीके हैं लेकीन यहाँ पर proven तरीके ही आपको बताए जाएंगे जो कम समय में आपकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं और आपको पैसा कमाने के लिए प्रेरित करते हियाईं। इंस्टाग्राम से कमाने के लिए इंस्टाग्राम अब कई टूल भी हमें प्रवाइड करता हैं लेकीन इंस्टाग्राम से लोग sponsorship से ही बड़ी अच्छी कमाई कर लेते हैं। तो आइए जानते हैं इंस्टाग्राम से कमाने के तरीकों के बारे में।

Instagram से Paise कमाने के तरीके

इंस्टाग्राम से कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. ब्रांड collaboration से और sponsorship से
  2. अफिलीएट मार्केटिंग से
  3. अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेच कर
  4. ऑडियंस को live आ कर badge खरीदने के लिए प्रेरित करके
  5. इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए
  6. इंस्टाग्राम पर शॉप शुरू करे
  7. इंस्टाग्राम पर freelancing करके पैसे कमाए

तो आइए इन तरीकों को एक एक करके हम इक्स्प्लैन करते हैं। ताकि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं यह समझ सके।

1. ब्रांड collaboration से और sponsorship से

Brand collaborations और sponsorships आजकल क्रीऐटर के लिए income का बेहतरीन source बन गया है। जब आप किसी specific topic पर हररोज कंटेन्ट अपलोड करते हैं और एक अच्छी ऑडियंस बनाते हैं, तब brands आपको अपने products या अपनी सर्विस को promote करने के लिए पैसे देती हैं ।

Brands मुख्य रूप से तीन तरीके से payment करते हैं flat fee (हर post के लिए एक फिक्स रकम), commission-based या प्रोडक्ट एक्सचेंज जैसे फ्री products के बदले में प्रमोशन। छोटे influencer (0,000-50,000 फॉलोवर्स typically ₹5,000-₹25,000 per post चार्ज करते हैं, जबकि बड़े influencers 1,00,000+ followers वाले ₹50,000 से लेकर लाखों रुपये तक कमाई कर सकते हैं।

2. अफिलीएट मार्केटिंग से

अफिलीएट मार्केटिंग से भी इंस्टाग्राम पर influencer बहूत अच्छी कमाई करते हैं। इंस्टाग्राम पर अफिलीएट प्रोडक्ट के बारे में आप अपने फोलवोर्स को बताते हैं और वे जब खरीदते हैं तो आप अफिलीएट marketing से बहूत अच्छी कमाई करते हैं। affliate मार्केटिंग के लिए आपको कुछ शॉपिंग वेबसाईट पर अपना अफिलीएट लिंक बनाने की जरूरत होती हैं जैसे:-

  1. amazon
  2. meesho
  3. Flipakart

जब आप अपना अफिलीएट अकाउंट बना कर इंस्टाग्राम पर अफिलीएट मार्केटिंग करते हैं तो आप महीने के 30 हजार से लेकर 50 हजार तक की कमाई कर पाते हैं जो की एक decent अर्निंग हैं।

3. अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेच कर

Instagram पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचने का सबसे आसान तरीका है एक professional बिज़नेस प्रोफाइल बनाकर अपने ब्रांड को सही तरह से पेश करना। अपनी बायो में साफ़-साफ़ लिखें कि आप क्या बेचते हैं, किसे बेचते हैं और ऑर्डर कैसे करना है। हाई-क्वालिटी फोटो, वीडियो और रील्स पोस्ट करें ताकि लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस को अच्छी तरह समझ सकें और उन पर भरोसा बना रहे।

कस्टमर से जुड़ने के लिए कमेंट और DM में जल्दी रिप्लाई करें, साथ ही रिव्यू, ऑफर्स और कस्टमर Feedback शेयर करते रहें। जरुरत हो तो छोटे इन्फ्लुएंसर या क्रिएटर्स से collab करें ताकि ज्यादा लोग आपके पेज तक पहुँच सकें। लगातार पोस्टिंग, सही कंटेंट और एक्टिव एंगेजमेंट से आप Instagram पर आसानी से अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

4. ऑडियंस को live आ कर badge खरीदने के लिए प्रेरित करके

Instagram Live पर बैज खरीदने के लिए ऑडियंस को प्रेरित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप लाइव के दौरान उनसे दोस्ताना और ईमानदारी से कनेक्ट हों। उन्हें बताएं कि बैज खरीदकर वे आपके काम को सपोर्ट कर रहे हैं और इससे आपका कंटेंट बेहतर बनाने में मदद मिलती है। लाइव में एनर्जी बनाए रखें, मज़ेदार बातें करें, सवालों के जवाब दें और viewers को महसूस कराएँ कि उनकी छोटी-सी सपोर्ट भी आपके लिए बहुत मायने रखती है।

लाइव के दौरान बैज लेने वालों का नाम लेकर उन्हें पब्लिकली धन्यवाद करें और छोटे-छोटे शाउटआउट या एक्सक्लूसिव बेनिफिट दें, जैसे बैज सपोर्टर्स के लिए special tips” या “बैज वालों को priority reply”। इससे दूसरे लोग भी motivated महसूस करेंगे कि उन्हें भी स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा। नियमित रूप से लाइव आने, वैल्यू देने और बैज सपोर्टर्स को महत्व दिखाने से आपकी ऑडियंस खुद-ब-खुद बैज खरीदने के लिए प्रेरित होगी।

5. इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

Instagram Reels से कमाने का सबसे सीधा तरीका हैं के आप अपनी रील्स में ब्रांड प्रमोशन करे। ब्रांड प्रमोशन करने के लिए आपको ब्रांड सामने से ही contact करती हैं या फिर आपको ढूंढना पड़ता हैं अपनी niche से जुड़े ब्रांडस को ईमेल भेज कर। इसके सिवा आपको रील्स पर बोनस का feature मिलता हैं जिसकी मदद से आप रील्स से अच्छी कमाई कर पाते हैं।

6. इंस्टाग्राम पर शॉप शुरू करे

इंस्टाग्राम पर अपनी online शॉप खोल सकते हैं जिसमे आपको अपने product लिस्ट करने हैं जो आपके पास स्टॉक हो। क्योंकि जब कोई आपसे संपर्क करेंगे product खरीदने के लिए तो आपको उनके address पर वह प्रोडक्ट भेजना पड़ता हैं। आप अपनी physical शॉप को ही online शॉप की तरह दिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

7. इंस्टाग्राम पर freelancing करके पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई अच्छी skill हैं जैसे ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन या वेब डेवलपर जैसी कोई skill या फिर कोई विडिओ एडिटिंग की skill तो आप इंस्टाग्राम पर fiver और upwork की तरह डायरेक्ट freelancing कर सकते हैं। यहाँ पर भी आपको अपनी skill से जूड़े क्लाइंट मिल जाते हैं। इन skill की मदद से आप फ्रीलैन्स सर्विस दे कर महीने के लाखों रुपये तक की अर्निंग कर सकते हैं।

ये भी पढे:

Instagram पर Payment कैसे आती हैं?

ऐसे Instagram पर payment तब आती है जब आप brands के साथ डील करते हैं, affiliate links के द्वारा earning करते हैं, या अपनी services लोगों को ऑफर करते हैं। जब कोई brand आपके साथ collaboration fix करता है, तो वह सीधे आपके bank account, UPI या PayPal में payment भेज देता है। Affiliate marketing से मिलने वाला commission पहले आपके affiliate account में जाता है और बाद में आप उसे आसानी से अपने bank में withdraw कर सकते हैं। कुल मिलाकर, Instagram पर earning आपकी reach, content quality और collaborations पर depend करती है।

अंतिम शब्द

तो हमें पूरी उम्मीद हैं हमारे इस आर्टिकल की मदद से आप जान पाए होंगे के Instagram Se Paise Kaise Kamate Hain या फिर Instagram Par Kaise Kamaye. अगर यह आर्टिकल आपकी पैसे कमाने के लिए मदद करता हैं तो हमें comment के मदाहीं से जरूर बताए। इसके सिवा अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए से जुड़े कोई प्रश्न हैं तो नीचे कमेन्ट सेक्शन में ही आप हमें पूछ सकते हैं।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

Q-1. Instagram पर पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके कौन-से हैं?

Instagram पर पैसे कमाने के आसान तरीके हैं brand deals, affiliate marketing, Reels bonus program, और UGC content बनाना। इसके अलावा आप अपनी services या digital products भी बेचकर earning कर सकते हैं।

Q-2. Instagram पर पैसे कमाने के लिए कितने followers चाहिए?

पैसे कमाने के लिए ज़रूरी नहीं कि लाखों followers हों। अगर आपके पास 5k–10k भी active followers हैं, तो आप brand collaborations और affiliate marketing से आसानी से earning शुरू कर सकते हैं। जरूरी है engagement, सिर्फ numbers नहीं।

Q-3. Instagram payment कैसे मिलती है

Payment आपको brands, affiliate networks, या Instagram bonuses से मिलती है। Brands collab fix करने के बाद पैसे directly बैंक अकाउंट, UPI या PayPal में भेजते हैं। Affiliate income आपके affiliate account में जाती है और फिर आप उसे bank में निकाल कर सकते हैं।

Leave a Comment