Refer करके Paise कैसे Kamaye (सही तरीके)

By Vivek Bamaniya

Published on:

refer karke paise kaise kamaye

Refer यानि के किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपने पहचान वाले लोगों को बताना उन्हे एक लिंक सेंड करके अर्न करना। तो इस लेख में हम विस्तार से यही बताएंगे के आखिर Refer Karke Paise Kaise Kamaye? क्या रिफर करके पैसे कमाए जा सकते हैं? और कितने कमाए जा सकते हैं? इन सभी सवालो के वेल रिसर्च के साथ जवाब देंगे।

जैसा के मैंने कहाँ रिफर यानि के जैसे आप फोनपे, गूगल पे या फिर कुछ और online एप का उपयोग करते हैं तो क्या आपको पता हैं? इन एप की लिंक सही तरीके से दूसरे को भेज कर आप महीने की साइड इंकम कर सकते हैं। जब आपके पहचान वाले लोग या फिर आपकी ऑडियंस उस particular app का use करती हैं और आपके रिफर कोड से लॉगिन करती हैं तो आपको हर यूजर पर कुछ commission मिलता हैं।

Refer KarKe Paise Kaise Kamaye?

तो आखिर सवाल ये हैं के रिफर करके कमाए कैसे क्या तरीका हैं इसका? तो आइए ये भी जान लेते हैं। तो रिफर से कमाई करने के लिए कोई कंपनी, ब्रांड, या कोई एप्प आपको एक रिफर कोड देता हैं। इस रिफर कोड से जब यूजर उस वेबसाईट या एप में साइन अप करेगा तो आपको commission मिलेगा जैसे की आप वह लिंक या कोड अपने दोस्तों को परिवार को भेज सकते हो और उन्हे वह सर्विस use करने को बोल सकते हो।

ऐसे बहूत सारे apps हैं और सर्विस हैं जो आपको रिफर और अर्न करने का अवसर देती हैं लेकिन खास बात ध्यान रखनी हैं के आपको genuine एप का ही use करना हैं और सही genuine एप को ही अपने लोगों से शेयर करना हैं ताकि आपका और आपके दोस्त या परिवार का डाटा सुरक्षित रहे।

रिफर करके पैसे कमाने वाले कुछ Genuine apps

तो यहाँ पर कुछ genuine और हमारे भारत में प्रचलित एप के बारे में बताया हैं जिससे वाकई में अर्न कर सकते हैं।

Google Pay से रिफर करने अर्न करे

तो सबसे पहेले हैं गूगल पे। दोस्तों आज कल हर कोई upi payment करने के लिए गूगल पे का use करता हैं लेकिन बहूत कम लोगों को ये मालूम हैं के google pay से अच्छी खासी कमाई रिफर करके की जा सकती हैं। इस एप की referral लिंक आपको इसी एप के अंदर से मिलती हैं जिसे आपको अपने जानकार लोगों तक पहुचाना हैं और फिर वे जब डाउनलोड करके पहेली पेमेंट इस एप से करेंगे तो उस समय आपको कुछ commission मिलेगा।

इस एप्प की मदद से हर referral पर लगभग 21 रुपये से 200 रुपये तक कमाते हैं जो की बहूत ही डीसन्ट अर्निंग हैं।

PhonPe से रिफर करके अर्न करे

Google Pay के बाद हमारा दूसरा प्रहचालित और genuine एप हैं PhonPe आज कल लगभग हर भारतीय इस एप्प के बारे में भी जानता हैं। लेकिन कम लोगों के मालूम हैं के इससे भी हम पैसे कमा सकते हैं। इस एप का इस्तेमाल अक्सर लोग बिल पेमेंट या फिर किसी को पैसे भेजने के लिए करते हैं। लेकिन आपको पता हैं जब आपको रिफर कोड से कोई यह एप इंस्टॉल करता हैं और उसका इस्तेमाल करता हैं तो आपको इस एप्प की तरफ से भी commission मिलता हैं।

फोनपे एप्प की मदद से भी लगभग हर रिफर पर आप 100 रुपये तक की अर्निंग कर सकते हैं जो की घर बैठे या कहीं पर आराम करते करते आप कर सकते हैं।

Paytm से अर्न करे

तो अब तीसरे नंबर पर आता हैं हमारा paytm इसका भी इस्तेमाल लगभग हर भारतीय ने पेमेंट करने के लिए और online बिल pay के लिए किया हैं। लेकिन इससे भी कमाई की जा सकती हैं इसके बारे में बहूत कम लोग जानते हैं। इसका रिफर प्रोग्राम आपको रिफर एण्ड अर्न सेक्शन में देखने को मिलता हैं। जब यूजर आपके रिफर कोड या लिंक से यह एप इस्तेमाल करता हैं और पेमेंट करता हैं तो आपको इस एप के द्वारा भी पैसे भेजे जाते हैं।

Paytm से लगभग हर रिफर पर आपको 100 से लेकर 200 रुपये तक कमाई की जा सकती हैं जो की बहूत सही और डीसन्ट अर्निंग हैं।

Cred से अर्न करे

दोस्तों क्रेड का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए और मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड का बिल पी करने के लिए हर कोई करता हैं लेकिन जब बात इससे कमाई करने की आती हैं तो किसिको पता ही नहीं के इस एप्प की मदद से हम अच्छी खासी कमाई घर बैठे या कहीं पर गप्पे मारते मारते कर सकते हैं।

क्रेड में आपको अकाउंट बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है या फिर आपको बैंक अकाउंट के साथ आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होने की जरूरत पड़ती हैं। साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो तो ये बहूत सारे फायदे देता हैं। Cred एप में भी आपको रिफर एण्ड अर्न का प्रोग्राम मिलता हैं जिसमे साइन अप करके जब आप अपने पहचान वाले व्यक्ति को लिंक भेजते हैं या आपके रिफर कोड से वे इंस्टॉल करते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर पाते हैं।

क्रेड एप में आप रिफर प्रोग्राम से लगभग हर रिफर से 250 रुपये तक की अर्निंग कर सकते हैं।

Meesho एप से अर्न करे

meesho एप का इस्तेमाल लोग अक्सर कुछ खरीदने के लिए या फिर रेसेलिंग करने के लिए करते हैं। लेकिन meesho एप भी रिफर एण्ड अर्न का फीचर देता हैं जिसका इस्तेमाल करके आप भी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। Meesho पर रिफर साइन अप बोनस पर और हर ऑर्डर पर commission से अर्निंग होता हैं। रिफर और अर्न का फीचर आपको meesho एप में मिल जाएगा।

रिफर और अर्न का इस्तेमाल करके meesho से 8000 रुपये तक की महीने की अर्निंग संभव हैं।

Grow एप से अर्न करे

Grow का इस्तेमाल इन्वेस्ट करके अर्निंग करने के लिए तो लोग करते ही हैं जैसे म्यूचूअल फंड या स्टॉक्स से लेकिन क्या आपको मालूम हैं इस एप्प की मदद से आप रिफर करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। जी हाँ ग्रोव एप में भी ये फीचर आपको मिलता हैं जब आपके जानकार लोग आपके ग्रोव इंस्टॉल करने की लिंक का इस्तेमाल करते हैं और KYC पूर्ण करके जब इन्वेस्ट शुरू करता हैं तो अच्छी खासी commission आपको मिलती हैं।

Grow एप से आप हर रिफर पर लगभग 100 रुपये से 500 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं जो की बहूत आकर्षक कमाई हैं।

शेयर चैट एप से अर्न करे

शेयर चैट का इस्तेमाल रील्स देखने और शेयर करने के लिए तो हर कोई करता हैं लेकिन आपको बता दे के रिफर और अर्न कर प्रोग्राम शेयर चैट भी प्रदान करता हैं। sharechat एप्प की रिफर लिंक जब आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को या आपके नेटवर्क में जुड़े लोगों को भेजते हैं और वे जब इसे इंस्टॉल करके इस्तेमाल करते हैं आपको अच्छी खासी इंकम मिलती हैं।

शेयर चैट कमाने के और भी कई तरीके हैं जिसकी बात मैंने इस लेख में की हैं:-

sharechat se रिफर और अर्न वाले प्रोग्राम से आप लगभग हर रिफर पर 150 रुपये तक की अर्निंग कर सकते हैं।

रिफर और अर्न करने के लिए अन्य apps

इसके सिवा कुछ और Apps भी हैं जिससे आप रिफर करके पैसे कमा सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-

  1. Moj App
  2. Zerodha
  3. Upstock
  4. Bharatnxt
  5. Cashkaro
  6. coupondunia
  7. Skillshare
  8. Coursera
  9. Pharmasy

Refer करके हर महीने कितने रुपये कमाए जा सकते हैं?

अगर आप रिफर करके online paise कमाने की सोच रहे हैं त ओ ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं आप जीतने अच्छे तरीके एप को रिफर करेंगे और यूजर इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल करेगा उतनी ही तेजी से आपकी कमाई बढ़ेगी। फिर भी अंदाजीत हर महीने आप 8000 से 1000 रुपये तक की हर महीने इंकम कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो मुझे पूरी उम्मीद हैं मेरे इस आर्टिकल ने आपको रिफर और अर्न करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी होगी। अगर आपको समझ या गया हैं के आखिर Refer Kar Ke Paise Kamaye तो नीचे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और एक बात खास ध्यान रखे सिर्फ और सिर्फ Trusted apps का इस्तेमाल ही करे अगर आप genuinely रिफर करके पैसे कमाने में रुचि रखते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 क्या रेफरल से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ, रेफरल एक बिलकुल वास्तविक और वैध तरीका है पैसे कमाने का। बहुत से ऐप्स जैसे Meesho, Google Pay, Groww, आदि हर सफल रेफरल पर ₹50 से ₹1000 तक का बोनस देते हैं। लेकिन कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि कितने लोग आपके लिंक से जुड़ते हैं और वे शर्तें पूरी करते हैं।

Q.2 रेफरल लिंक कहाँ से मिलेगा और कैसे शेयर करें?

हर ऐप में “Refer & Earn” या “Invite Friends” सेक्शन होता है। वहां से आपको अपना रेफरल लिंक या कोड मिल जाएगा।
इसे आप शेयर कर सकते हैं:
– WhatsApp पर
– Facebook/Instagram स्टोरी में
– यूट्यूब/ब्लॉग के डिस्क्रिप्शन में
– SMS या ईमेल से

Q.3 रेफरल बोनस कैसे और कब मिलता है?

रेफरल बोनस तभी मिलता है जब जिसे आपने रेफर किया है, वह व्यक्ति:
– ऐप डाउनलोड करके रजिस्टर करे
– ज़रूरी एक्शन ले (जैसे KYC, पहली खरीदारी, पेमेंट आदि)
– उसके बाद बोनस आमतौर पर:
– वॉलेट में,
– ऐप के कैशबैक सेक्शन में,
– या बैंक में ट्रांसफर के रूप में आता है (कुछ दिनों में)

Leave a Comment