Dollar Me Paise Kaise Kamaye : क्या करना होगा डॉलर में कमाने के लिए?

By Vivek Bamaniya

Published on:

Dollar me paise kaise kamaye

आज कल हर कोई पैसे कमाने के सपने देखता हैं क्योंकि पैसे कमाने से ही हमारी कई मुश्किलों का हल होता हैं। दोस्तों अगर आप भी पैसे कमाने की सोच रहे हैं और आप चाहते हैं के आखिर डॉलर में पैसे कैसे कमाए? तो इस आर्टिकल की मदद से आप जान पाएंगे के डॉलर में पैसे कैसे कमा सकते हैं।

डॉलर के पैसे कमाने के लिए आमतौर पर कई स्त्रोत online हमने मिल जाते हैं लेकीन आपको बता दे के अभी मुख्य 4 स्त्रोत ही ऐसे हैं जिनसे वाकई में लोग अच्छे खासे डॉलर बना रहे हैं।

तो उन्ही 4 स्त्रोत के बारे में और उनसे कमाने की प्रक्रिया क्या हैं चलो जानते हैं।

डॉलर में पैसे कैसे कमाए?

जैसा के अभी हमने अभी बताया 4 स्त्रोत ऐसे है जिससे अच्छी खासी अर्निंग हम डॉलर में कर सकते हैं वह 4 स्त्रोत YouTube, Facebook, Google पर ब्लॉगिंग और इंस्टाग्राम हैं। जी हाँ दोस्तों ये 4 प्लेटफॉर्म ऐसे है जिस पर काम करके लोगों ने अपने भविष्य बदल दिए हैं। लोगों ने इन प्लेटफॉर्म पर कोटेंट डाल कर views लेकर लाखों करोड़ों रुपये कमाए हैं कैसे? अगर आप भी जानना चाहता हैं तो नीचे दी गई डिटेल्स पढिए।

यूट्यूब से डॉलर में पैसे कमाए

सबसे पहेला और ज्यादा डॉलर में कमाई करने वाला प्लेटफॉर्म यूट्यूब हैं जिसका आज की तारीख में आम जनता से लेकर एज्यूकैटड लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यूट्यूब पर आपको कई कमाने के फीचर मिलते हैं। जैसे सुपर थैंक्स, शॉप, मेम्बर्शिप और गूगल adsense इस प्लेटफॉर्म से कनेक्ट होता हैं।

जब आपका चैनल मनिटाइज़ हो जाता हैं तो आपको इन सारे फीचर्स का लाभ मिलता हैं और सारे फीचर्स की मदद से आप डॉलर में कमाई कर सकते हैं।

यूट्यूब पर डॉलर में कमाने की प्रक्रीया:-

  1. एक चैनल बनाए अपने इन्टरिस्ट के अनुसार
  2. अब इस पर रेगुलर कन्सिस्टन्सी के साथ विडिओ अपलोड करे शॉर्ट्स या लॉंग वीडियोज़ डाल सकते हैं।
  3. अब अच्छे हाई क्वालिटी वाले विडिओ बनाने की कोशिश करे और अपने चैनल पे views बढ़ाए।
  4. जब आप views बढ़ा कर मनिटाइज़ criteria पूर्ण करले तो एक YouTube For AdSense अकाउंट में signup करे।
  5. अब सारे फीचर्स की मदद से आपकी कमाई होगी वो भी डॉलर में।

फेस्बूक से डॉलर में पैसे कमाए

facebook दूसरा ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिससे लोग कमाई कर रहे हैं और आज की डेट में अच्छी खासी कमाई इस प्लेटफॉर्म की मदद से वे कर रहे हैं। अगर आप भी कमाई करना चाहते हैं तो facebook page बनाए और उसपे रेगुलर अच्छे कंटेन्ट डालते रहिए। इस प्लेटफॉर्म पर भी आपकी कमाई डॉलर में बनती हैं जो आपके बैंक अकाउंट में आपको प्राप्त होती हैं। फेस्बूक पर भी स्टार, सब्स्क्रिप्शन, कंटेन्ट monetization , Storefront जैसे कमाई करने वाले विकल्प मिलते हैं जो आपको लेवल पूरे करने पर अचिव करने पड़ते हैं।

इसकी प्रक्रिया भी वैसी ही हैं बस थोड़ी सी अलग हैं इसमे आपको सबसे पहेले एक अच्छा सा पेज बनाना हैं उसमे अच्छी सामग्री पोस्ट करनी हैं उसके बाद कंटेन्ट monetization करवाना हैं और फिर आपकी कमाई आपके पोस्ट और रील्स की रीच के हिसाब से शुरू होती हैं।

ब्लॉगिंग करके गूगल से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग हमेशा से एक अच्छा कमाई करने का स्त्रोत बना हैं। ब्लॉगिंग करके भी लोगों ने लाखों करोड़ों कमाए हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने ब्लॉगिंग से अपनी लाइफ बदल दी हैं। ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको जरूरत पड़ती हैं डोमेन और होस्टिंग की या फिर आप फ्री में गूगल के ब्लॉगर का उपयोग कर सकते हैं।

जब आप कस्टम डोमेन लेकर वेबसाईट डिजाइन करते हैं तो उसमे आपको जरूरी pages बनाने होते हैं और अच्छे से हाई क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करके आपको अपने ब्लॉग वेबसाईट को monetize करवाना होता हैं। आपका ब्लॉग वेबसाईट जब गूगल AdSense से मनिटाइज़ होता हैं तो आपकी कमाई डॉलर में शुरू हो जाती हैं और आप अच्छी खासी कमाई ब्लॉगिंग से करने लगते हैं।

इंस्टाग्राम से डॉलर में पैसे कमाए

इंस्टाग्राम का उपयोग भी आज की डेट में लगभग हर कोई करने लगा हैं कुछ लोग इसे एनर्टैन्मन्ट होने के लिए करते हैं तो कुछ लोग dollar में पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं। Instagram भी आपको मेटा monetization , बोनस अरु अफिलीएट मार्केटिंग जैसे अर्निंग टूल देता हैं जिससे आपकी कमाई शुरू होती हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की प्रक्रिया की बात करे तो दोस्तों यहाँ पर भी आपकी फेस्बूक की तरह अपना पेज सेटअप करना हैं उसके बाद आपको यहाँ पर आपको अच्छी लोगों को वैल्यू देने वाली सामग्री अपलोड करनी हैं। फिर जब आपका पेज monetize होता हैं तो आप इंस्टाग्राम की मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढे: घर बैठे housewife पैसे कैसे कमाए?

अंतिम शब्द

तो मुझे पूरी उम्मीद हैं दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप आखिर जान गए होंगे के Dollar Me Paise Kaise Kamaye? और क्या ऐसे फीचर हैं जिसका उपयोग करके आप डॉलर में कमाई कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे दूसरों से शेयर करे और अगर कोई सवाल हैं तो नीचे comment सेक्शन की मदद से आप हमें पुछ सकते हैं।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

Q.1 क्या यूट्यूब से डॉलर में कमाई हो सकती हैं?

हाँ यूट्यूब से वाकई में डॉलर में कमाई होती हैं यह कमाई हमारे खाते में जमा होती हैं जब हम 100$ से प्लस अर्निंग करने लगते हैं तो हर महीने AdSense For YouTube की मदद से हम अपने खाते में अपनी कमाई प्राप्त कर सकते हैं।

Q.2 क्या फेस्बूक से डॉलर में कमाई होती हैं?

हाँ फेस्बूक में भी डॉलर में कमाई होती हैं उसमे payout वाले ऑप्शन में हम जब हम अपना अकाउंट लिंक करते हैं तो हमारी पेमेंट खाते में भेजी जाती हैं।

Q.3 ब्लॉगिंग करने के लिए क्या जरूरी हैं?

वेबसाईट बनाने का नालिज होना जरूरी हैं और कंटेन्ट राइटिंग भी आणि चाहिए।

Leave a Comment