Telegram से Paise कैसे Kamaye? सही तरीके

By Vivek Bamaniya

Published on:

Telegram se paise kaise kamaye

जिस तरह व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम और फेस्बूक भी बहूत उपयोग किया जाता हैं वैसे ही आज के दौर में telegram बहूत use किया जाता हैं। इसलिए कई ऐसे लोग हैं जो जानना चाहते हैं के आखिर Telegram Se Paise Kaise Kamaye? क्या तरीके हैं जिससे लोग Telegram से earning कर सकते हैं?

इन सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख पर मिलेंगे और आप भी सिख सकेंगे के टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। तो बिना कहीं पर स्किप किए इस लेख को पूरा ध्यान से पढे तभी आप जान पाएंगे टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।

Telegram से पैसे कैसे कमाए?

Telegram का उपयोग आज कल कई तरीके से लोग कर रहे हैं जैसे पर्सनल अकाउंट बना कर और ग्रुप बना कर या चैनल बना कर। पैसे कमाने के लिए सबसे पहेले जरूरी हैं के telegram पर आपका खुद का एक ग्रुप या चैनल हो तभी पैसे कमाना संभव हैं। अगर आपके पास ग्रुप हैं तो ग्रुप में अफिलीएट मार्केटिंग और अपनी सर्विस बेच कर भी आप पैसे कमा सकते हैं।तो आइए जानते हैं telegram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।

Telegram से पैसे कमाने के तरीके

टेलीग्राम में केवल एक नहीं कई तरीके हैं जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं। इन सारे तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई हैं इसे अवश्य पढे।

1.Paid Channel या ग्रुप मेम्बर्शिप से पैसे कमाए

अगर आप एक एक स्किल्ड पर्सन हैं जिसे किसी चीज के बारे में बहूत नालिज हैं तो आप अपनी skill से संबंधित एक paid channel या ग्रुप बना सकते हैं जिसमे आपको वैल्यूबल कंटेन्ट या पोस्ट करनी हैं। जब आप वैल्यूबल कंटेन्ट डाले तो उस ग्रुप को या चैनल को जॉइन करने के लिए यूजर के लिए कुछ चार्ज सेट कर सकते हैं।

जैसे आप स्टॉक मार्केट से संबंधित टिप्स शेयर कर सकते हैं या फिर आप फिट्नस कोच हैं तो फिट्नस से संबंधित जानकारी दे सकते हैं। इसमे आपकी जो अर्निंग होगी वो आपको UPI payement या फिर Razorpay से आपको मिलती हैं।

2.Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन करके आप अपने ग्रुप या चैनल में अफिलीएट लिंक डाल सकते हैं अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस हैं। आप ऐमज़ान अफिलीएट, flipkart या फिर अन्य शॉपिंग वेबसाईट के अफिलीएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। फिर आपको प्रोडक्ट के लिए एक लिंक बना कर उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग अपने telegram ग्रुप या फिर चैनल पर अच्छे तरीके से करने की जरूरत होती हैं जिससे यूजर उस प्रोडक्ट को खरीदे और उसके आधार पर शॉपिंग साइट आपको कुछ commission देती हैं।

टेलग्रैम पर अफिलीएट मार्केटिंग करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं और ये पैसे आपको शॉपिंग साइट की तरफ से आपके बैंक अकाउंट में मिलता हैं।

3. स्पान्सर्शिप और प्रमोशन से पैसे कमाए

अगर आप मेहनत से अपने चैनल को ग्रोव कर लेते हैं और आपका चैनल अगर पोपुलर हो गया हैं जिसमे 10000 से ज्यादा आपके फॉलोवर्स बन चूक हैं तो आपसे अपने प्रोडक्ट, सर्विस या फिर चैनल को प्रोमोट करवाने के लिए लोग आपसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। इन लोगों से आप अपने हिसाब से और उनके budget के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।

ये पैसा आप online upi या फिर paypall सर्विस का use करके प्राप्त कर सकते हैं।

4.Freelance सर्विस को प्रोमोट करके पैसे कमाए

अगर आप एक freelancer हैं जिसे जो अपनी सर्विस Online लोगों को देकर पैसे कमाने चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए telegram मददरूप साबित होता हैं। टेलीग्राम ग्रुप या चैनल पर लोगों को आप अपनी skill और सर्विस के बारे में बता कर क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं और फिर आप इस तरीके से उनसे चार्ज ले सकते हैं।

जैसे आप ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन और अन्य online सर्विस से पैसे कमा सकते हैं।

5. अपनी खुद की सर्विस बेच कर पैसे कमाए

अगर आपके पास खुद के डिजिटल या फिज़िकल प्रोडक्ट हैं तो आप अपने telegram ग्रुप की मदद से उन्हे सेल कर सकते हैं। जैसे के अगर आप eBook, cloths, pdf कोई अन्य डिजिटल या फिज़िकल प्रोडक्ट telegram के माध्यम से सेल कर सकते हैं आपको लोगों को फिजिकलि मिलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बस जरूरी हैं ये हैं के इसमे आपको थोड़ा सा फ्रॉड से अवेर होने के लिए सैफ्टी रखनी हैं।

6. Referral Programs से अर्निंग करे

आप telegram में रिफर प्रोग्राम से भी अर्न कर सकते हैं। जैसे cred , गूगल पे या फोन पे किसी को रिफर करते हैं हम और वो इंस्टॉल करके इसका use करते हैं तो इसकी वजह से आपकी भी अर्निंग होती हैं। अगर आपके पास बाद ग्रप या चैनल हैं तो इस idea से आप पैसे कमा सकते हैं।

7. CPA (cost per action) मार्केटिंग से पैसे कमाए

इस तरीके से Telegram से पैसा कमाने के लिए यूजर को साइन अप, कोई एप इन्स्टलैशन या फिर कोई सर्वे फोरम भरना पड़ता हैं। आपके telegram चैनल या ग्रप में मौजूद जब ये एक्शन करते हैं जिसे CPA कहाँ जाता हैं तो आपको एक fixed income मिलती हैं।कुछ प्लेटफॉर्म हैं जो ये ऑफर करते हैं जैसे OGAds या CPAGrip.

8.Telegram बोट्स बना कर पैसे कमाना

अगर आपको कोडिंग आती हैं या फिर किसी तरह से कोडिंग करवा सकते हैं तो आप Telegram बोट्स बना कर उन्हे पैड सर्विस के लिए use कर सकते हो जैसे के ऑटो रिप्लाइ बोट्स, सब्स्क्रिप्शन बोट्स। ये भी एक अनोखा तरीका हैं जो आपको Telegram से पैसे कमाने में हेल्प करते हैं।

9.News और वाइरल कॉन्टेन चैनल बना कर पैसे कमाए

टेलीग्राम पर आप ट्रेंडिंग न्यूज, memes एर शॉर्ट विडिओ शेयर करने वाला एक चैनल बना सकते हो और उसके बाद जब आपके फॉलोवर्स या यूजर बढ़ते हैं तो आप पैड प्रमोशन और अफिलीएट मार्केटिंग जैसी मेथड से पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से आप एक पैड प्रमोशन का 5000 तक या इससे भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं।

10.डिजिटल कोर्स या वर्क्शाप को प्रोमोट करके पैसे कमाए

अगर आप को किसी चीज में बहूत अच्छा knowledge हैं और लोगों की Demand भी हैं तो आप एक शॉर्ट पैड कोर्स तैयार कर सकते हैं और telegram ग्रुप या चैनल के जरिए उसे सेल कर सकते हैं और बहूत सारी अर्निंग कर सकते हैं। इसमे सबसे पहेले आपको ये ते करना होता हैं के आप किस पर कोर्स बनाना चाहते हैं जैसे ग्राफिक डिजाइन, शेयर मार्केटिंग के बारे में या फिर कोई डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स।

जब डिसाइड करले तो उसके विडिओ रिकार्ड करके एक आकर्षक कोर्स डिजाइन करना हैं और फिर उसे telegram पे मार्केटिंग करना हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचे और आप इसे सेल कर पाए।

ये भी पढे: शेयरचैट से पैसे कैसे कमाए?

Telegram से पैसे कमाने के लिए ये टूल्स आपकी हेल्प करेंगे

जब इन तरीकों को आप सिख लेते हैं तो आपको टूल्स की भी जरूरत पड़ती हैं जो टेलीग्राम अर्निंग में आपको बहूत ज्यादा मदद करते हैं।

  • Canva: ये आपको पोस्टर या ads डिजाइन करने में मदद करेगा।
  • Notion या गूगल डॉक्स: ये आपको कंटेन्ट प्लान करने में मदद करेंगे।
  • Razorpay या Instamojo: ये आपको पेमेंट प्राप्त करने के लिए मदद करेंगे।
  • Linktree: ये टूल आपकी सारी लिंक्स एक जगह दिखने में मदद करेगा।

अंतिम शब्द

तो मुझे पूरी उम्मीद हैं मेरे बताए गए इस रास्ते की मदद से आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye ये जान गए होंगे और यहाँ पर दिए गए तरीकों को इस्तेमाल करके आप टेलीग्राम से बहूत अच्छे पैसे कमा सकेंगे। साथ ही मैं जो टूल्स के बारे में बताया अपने पैसे कमाने की जर्नी में इसका भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं। अगर अब भी कोई सवाल हैं तो नीचे comment के माध्यम से हमें पुछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 Telegram से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

Telegram से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे:
Paid Courses बेचना
Premium Channel/Group Membership देना (Monthly/One-time fee)
Affiliate Marketing Links शेयर करना
– Sponsored पोस्ट लेना (Brand deals)
Digital Products (Ebooks, Templates) बेचना
ये सभी बिना किसी भारी-भरकम वेबसाइट के भी संभव हैं।

Q.2 Telegram चैनल पर पेमेंट कैसे लिया जा सकता है?

Telegram खुद पेमेंट प्रोसेसिंग नहीं करता, लेकिन आप थर्ड-पार्टी पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं:
Razorpay Payment Link
Instamojo या Paytm
UPI (Google Pay, PhonePe, etc.)
पेमेंट के बाद आप manually या बॉट से user को चैनल/कोर्स में जोड़ सकते हैं।

Q.3 क्या Telegram से कमाई करने के लिए चैनल पर ज्यादा मेंबर होने ज़रूरी हैं?

ज़रूरी नहीं। अगर आपकी target audience सही है और आपका offer valuable है, तो 100–500 मेंबर से भी अच्छी कमाई हो सकती है। Quality > Quantity. Micro-niche पर काम करने वाले छोटे चैनल भी हर महीने ₹10,000–₹50,000 कमा रहे हैं।

Q.4 Telegram चैनल को Monetize करने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होती है?

आपको ज़रूरत होगी:-

1. एक niche चुनने की (Example: Freelancing, Fitness, Finance)
2. Valuable content या product की
3. एक Payment system की
4. Simple promotion strategy (Free या Paid)
5. Content और consistency से ही चैनल ग्रो होता है और कमाई शुरू होती है।

Q.5 क्या Telegram पर कोर्स बेचना लीगल है?

हाँ, बिल्कुल। जब तक आप खुद का content बेच रहे हैं और copyright का उल्लंघन नहीं कर रहे, तब तक यह पूरी तरह से लीगल है। ध्यान रखें कि किसी और का content (जैसे pirated PDFs या videos) बेचना गैरकानूनी है।

Leave a Comment